गुमला : चैनपुर स्थित कुंदई नदी में मंगलवार की सुबह 8.45 बजे डुमरी से रांची जा रही अमर नाम की यात्री बस (बीआर15 ए 0020) नदी में गिर गयी. बताया गया कि कुंदई नदी पुल पर चालक ने संतुलन खो दिया और बस नदी में जा गिरी. हादसे में डुमरी के कटई गांव की मां-बेटी लुसिया मिंज (60) व जोसफिल मिंज (35) की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी.
50 से अधिक लोग घायल हो गये. 18 लोगों की स्थिति गंभीर है. उनका इलाज डुमरी, चैनपुर व गुमला अस्पताल में चल रहा है. घटना के तुरंत बाद चालक व खलासी भाग गया.
घायलों के मुताबिक, चालक तेजी से बस चला रहा था. कुंदई पुल के समीप गाड़ी की रफ्तार को संभाल नहीं सका और गाड़ी सीधे नदी में जा गिरी.
पुलिस ने दिखायी तत्परता : सूचना पर चैनपुर थाना प्रभारी श्यामचंद्र सिंह, सीआरपीएफ के सहायक कमांडेंट पुरुषोत्तम कुमार, मुखिया एमरेंसिया कुजूर, प्रमुख उषालीमा तिग्गा, उपप्रमुख अनूप टोप्पो, नीरज शर्मा, अरविंद मौर्य घटनास्थल पर पहुंचे. घायलों को अस्पताल ले जाने के लिए सीआरपीएफ ने अपनी गाड़ी दी. स्थानीय लोगों ने भी बस में फंसे लोगों को नदी से निकाला.
मां-बेटी पेंशन कार्ड बनवाने गुमला आ रही थी : लुसिया मिंज अपनी बेटी जोसफिल के साथ पेंशन कार्ड बनवाने के लिए गुमला आ रही थी. बस में दोनों एक ही जगह बैठी थी. बताया जाता है कि दोनों के नीचे दब गयी. काफी मुश्किल से उनके शव निकाले जा सके.
50 यात्री घायल
– डुमरी से रांची जा रही थी बस
– चालक ने संतुलन खोया
– अमर बस कुंदई नदी में जा गिरी