लातेहार : कुंदरी गांव में मंगलवार को ललिता देवी को डायन होने का आरोप लगा कर पीटा. फिर गांव से भगा दिया. भुक्तभोगी ललिता देवी ने संबंध में लातेहार सदर अस्पताल में शिकायत दर्ज करायी है. भुक्तभोगी ने अपने आवेदन में कहा है कि उसके गोतिया कजरु प्रजापति, वृजमोहन प्रजापति, रामनिवास प्रजापति, राजेंद्र प्रजापति व कमली देवी उसे डायन बिसाही कह कर पिछले छह माह से प्रताड़ित कर रहे हैं.
उसके पति रामचंद्र प्रजापति को भी तंग किया जा रहा है. 21 जुलाई की संध्या सात बजे ये लोग उसके घर में घुसे और उसके साथ मारपीट करने लगे. घर में रखे पांच हजार रुपये भी लूट लिये और उसे गांव से बाहर कर दिया. उनलोगों ने आरोप लगाया कि उनकी पांच भैंसों को उसने ही डायन बिसाही कर मारा है. इस घटना के बाद भुक्तभोगी दंपती ने अपने बच्चे के साथ किसी तरह रात बितायी और मंगलवार को सदर थाना में आवेदन दिया.