रांची : भारत सरकार के निर्वाचन आयोग की टीम ने सोमवार की शाम राजभवन में राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी पीके जाजोरिया तथा राज्य को पुलिस नोडल पदाधिकारी केएस मीणा के साथ बैठक की. बैठक में राज्य में चल रहे मतदाता पुनरीक्षण कार्य की जानकारी ली. आनेवाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर की जा रही तैयीरी की समीक्षा की.
पुलिस बल की आवश्यकता के बारे में बात की. मुख्य निर्वाचन आयुक्त के साथ आयी पूरी टीम के सदस्यों ने ज्यादा से ज्यादा मतदाता जागरूकता अभियान चलाने पर भी जोर दिया. बूथों की स्थिति का भी जायजा लिया गया. लोकसभा चुनाव के दौरान पुलिस की तैनाती की जानकारी ली. कैसे शांतिपूर्ण मतदान संभव हो सकेगा, इस पर भी बात की. बैठक में मुख्य निर्वाचन आयुक्त वीएस संपत, निर्वाचन आयुक्त एचएस ब्रrा, डॉ नसीम जैदी, उप निर्वाचन आयुक्त उमेश सिन्हा, अक्षय राउत व पीके दास भी थे.