गोड्डा जिले के बोनगांव के निर्मल मुंडा की बेटी शांति कुमारी को दलालों ने दो साल पहले दिल्ली में बेच दिया था
गुमला : दिल्ली में बेची गयी गोड्डा जिला की बेटी शांति कुमारी भाग कर गुमला पहुंच गयी है. आदर पंचायत की मुखिया मंजरी देवी ने शांति को रोती-बिलखती देख कर उसे चाइल्ड वेलफेयर कमेटी गुमला को सौंप दिया. लड़की से पूछताछ के बाद उसे चिल्ड्रेन होम में रखा गया है. जब तक लड़की के परिजनों का पता नहीं चल जाता है. वह चिल्ड्रेन होम में रहेगी.
वहीं शांति ने सीडब्ल्यूसी की अध्यक्ष तागरेन पन्ना के समक्ष जो बयान दिया है, वह चौंकाने वाला है. उसने बताया कि उसका घर गोड्डा जिला के बोनगांव है. पिता का नाम निर्मल मुंडा है, जो मजदूरी कर जीविका चलाते हैं. दो साल पहले रायडीह बाघमारा के सुशील नामक युवक उसके घर आया. पैसे का प्रलोभन देकर उसे दिल्ली ले गया. जहां उसे बेच दिया गया. वहां उसे यातनाएं भी दी जाती थी. एक सप्ताह पहले वह घर से भाग गयी. रेल में चढ़ कर टोरी-चंदवा आ गयी. बॉक्साइट ट्रक में बैठ घाघरा आ गयी.