पदमा : पदमा उत्क्रमित मध्य विद्यालय के पारा शिक्षक संजय चौबे पर आठवीं कक्षा की छात्रा के साथ छेड़खानी का आरोप लगाया गया है. इस घटना के बाद छात्रा के परिजनों ने पारा शिक्षक की पिटाई कर उसे पुलिस को सौंप दिया. परिजनों ने पदमा ओपी में आवेदन देकर पारा शिक्षक पर कार्रवाई करने की मांग की.
क्या है मामला : घटना 19 जुलाई शनिवार की है. आरोपी पारा शिक्षक संजय चौबे ने अपने ही विद्यालय की आठवीं कक्षा की छात्र को कमरे में बुला कर उसके साथ छेड़खानी की. छात्रा ने घर जाकर परिजनों को घटना की जानकारी दी. परिजन सोमवार 21 जुलाई को विद्यालय आकर प्रभारी नरेश रविदास को घटना की जानकारी दी.
प्रभारी ने पारा शिक्षक को बुला कर पूछताछ की. पारा शिक्षक गलती स्वीकार कर माफी मांगने लगा. इस पर क्रोधित परिजनों व ग्रामीण पारा शिक्षक की पिटाई करने लगे. मामला बढ़ते देख प्रभारी ने पुलिस को फोन कर बुलाया. पुलिस विद्यालय पहुंची और छात्र का बयान लिया. आरोपी शिक्षक को पकड़ कर थाना ले गयी. पदमा ओपी प्रभारी पंकज भूषण ने कहा कि मामला दर्ज कर लिया गया है. आरोपी पारा शिक्षक को जेल भेजा जायेगा.