रांची : आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर आजसू पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश कुमार महतो का दौरा और कार्यकर्ता सम्मेलन 20 जुलाई से शुरू होगा. कार्यक्रम के पहले दिन श्री महतो बरही के चंदवारा और बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र के गुरुदयाल महतो बालिका उच्च विद्यालय के मैदान में कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करेंगे.
पार्टी के मुख्य प्रवक्ता देवशरण भगत ने बताया कि बरही में प्रभारी साबी देवी और बड़कागांव में प्रभारी रोशनलाल चौधरी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं का जुटान होगा. श्री महतो का कार्यक्रम 13 अगस्त तक लगातार जारी रहेगा. इस दौरान वे 25 से अधिक विधानसभा क्षेत्रों में कार्यकर्ता सम्मेलन करेंगे.