डायन कह प्रताड़ित कर रहे थे लोग
मझिआंव (गढ़वा) : गढ़वा जिले के बरडीहा प्रखंड स्थित ओबरा पंचायत की वार्ड सदस्य बिंदु देवी ने ग्रामीणों के भय से गांव छोड़ दिया है. पिछले दो माह से उन्होंने पति और बच्चों के साथ गढ़वा प्रखंड के भदुमा गांव स्थित मायके में शरण ले रखी है. गांव के कुछ लोग बिंदु को डायन कह कर प्रताड़ित कर रहे थे. जान से मारने की धमकी भी दी थी.
गांव छोड़ने से बिंदु के तीनों बच्चों की पढ़ाई छूट गयी है. मामले को लेकर बिंदु ने गढ़वा न्यायालय में गांव के 13 लोगों के खिलाफ परिवाद पत्र दायर किया है. सुरक्षा की गुहार लगायी है. उन्होंने कहा है कि ग्रामीणों ने धमकी दी है कि यदि वह केस करेगी, तो पूरे परिवार को मार डाला जायेगा.
पांच साल से प्रताड़ना ङोल रही हूं : बिंदु देवी का कहना है : पांच साल से प्रताड़ना ङोल रही हूं. गांव में कोई भी बीमार होता है या मरता है, तो इसके लिए मुङो दोषी बता कर प्रताड़ित किया जाता है. कहा जाता है कि मैं भूत लगा कर गांववालों को परेशान करती हूं.
इन झूठे आरोप के मामले में गांव का कोई भी व्यक्ति मेरा साथ नहीं देता. चाचा ससुर हरिकिशुन उरांव के साथ देने पर लोगों ने उनके साथ मारपीट की. 17 जुलाई को उप प्रमुख अरविंद राम की अध्यक्षता में पंचायत बुलायी गयी. भरी पंचायत में प्रमीला देवी नामक महिला ने मेरे साथ मारपीट की. प्रमीला ने आरोप लगाया कि मेरे ही कारण उसके बच्चे नहीं हो रहे. डेढ़ महीना पहले गांव के प्रवेश उरांव के छह साल के बेटे की बीमारी के कारण मौत हो गयी, तो बताया गया कि मैंने ही जादू-टोना बता कर प्रताड़ित किया. गांव के कुछ रिश्तेदारों ने कहा है कि जिस तरह विश्वनाथ राम व उसकी पत्नी को मार कर गाड़ दिया गया, उसी तरह मुङो भी मार कर गाड़ दिया जायेगा.
गढ़वा
– पांच साल से प्रताड़ना ङोल रही है वार्ड सदस्य बिंदु देवी
– पति और तीन बच्चों के साथ मायके में शरण ले रखा है
– बरडीहा प्रखंड स्थित ओबरा पंचायत की वार्ड सदस्य है
– कोर्ट में दायर किया परिवाद पत्र सुरक्षा की गुहार लगायी
‘‘वार्ड सदस्य के गांव छोड़ कर भागने की जानकारी नहीं है. उनके पति युगेश्वर उरांव से जब मोबाइल पर बात हुई, तो उसने बताया कि उसकी पत्नी को डायन कह कर मारने की धमकी दी गयी है.
नंदू राम, मुखिया, ओबरा पंचायत