चतरा : झारखंड हाइकोर्ट के न्यायाधीश सह जोनल जज (न्याय मंडल चतरा) प्रदीप पी भट्ट ने शनिवार को चतरा कोर्ट भवन में कॉन्फ्रेंस हॉल व ई फाइलिंग समेत कई योजनाओं का उदघाटन किया़ उन्होंने लिफ्ट, 50 केवी के जेनेरेटर व प्याऊ केंद्र का भी उदघाटन किया़ इस मौके पर कोर्ट परिसर में पौधरोपण भी किया़.
कॉन्फ्रेंस हॉल में कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री भट्ट ने कहा कि ई-फाइलिंग से लोगों को काफी सुविधा होगी़ लोग ऑनलाइन अपने केस की स्थिति की जानकारी ले सकेंग़े साथ ही मोबाइल पर मैसेज भी प्राप्त कर सकते हैं. इस दौरान श्री भट्ट ने सात दावाकर्ता के परिवारों को 26 लाख रुपये का चेक दिया. उन्होंने बार भवन के विस्तार की अनुमति देने की बात कही़.