हाल रेफरल अस्पताल सिसई का
सिसई : जनता को स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से सिसई प्रखंड में 1.25 लाख रुपये की लागत से बने रेफरल अस्पताल में जीवन रक्षक दवाओं की कमी है. यहां तक बरसात के मौसम में कुओं और जलजमाव वाले स्थानों पर छिड़काव करने के लिए ब्लीचिंग पाउडर तक नहीं है. अस्पताल में रोजाना लगभग 150 पहुंचते हैं.
जिनमें कुछ रोगियों की चिकित्सकों द्वारा जांच करने के बाद लिख कर वापस भेज दिया जाता है. जबकि गंभीर स्थिति वाले रोगियों को अस्पताल में भरती कर लिया जाता है. लेकिन अस्पताल में जीवन रक्षक दवाओं की कमी के कारण इन रोगियों को दवा के लिए निजी क्लिनिकों का चक्कर लगाना पड़ता है.