गुमला : दूसरी बार भी मध्य विद्यालय मुरकुंडा के विद्यार्थियों को साइकिल की जगह निराशा हाथ लगी. पहली बार छात्र-छात्रएं विगत एक सप्ताह पूर्व 10 जुलाई को साइकिल लेने के लिए अंचल कार्यालय गुमला आये थे. उस समय बीडब्ल्यूओ गोपाल राम दास ने सभी विद्यार्थियों को एक सप्ताह के बाद आने की बात कह कर वापस लौटा दिया था.
इसके बाद सभी विद्यार्थी साइकिल की मांग को लेकर स्कूल के प्रधानाचार्य सानू भगत के साथ गुरुवार को अंचल कार्यालय गुमला पहुंचे. लेकिन इस बार भी साइकिल दिये बिना ही विद्यार्थियों को वापस लौटा दिया गया. विद्यार्थियों ने बताया कि बीपीएल कार्ड का हवाला देकर साइकिल नहीं दिया जा रहा है. अगर हम लोगों के पास बीपीएल कार्ड नहीं है, तो क्या हम लोगों को साइकिल नहीं मिलेगा? अन्य स्कूलों के छात्र-छात्राओं को साइकिल दे दी गयी है. हम लोगों को दौड़ाया जा रहा.