22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिल्ली में बिकने से बचे झारखंड के छह बच्चे

गुमला : रायडीह थाना पुलिस की सक्रियता से रूकरूम गांव के छह लड़के-लड़कियां दिल्ली में बिकने से बच गये. परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सभी बच्चों को टोरी रेलवे स्टेशन से बरामद किया. नाबालिगों को दिल्ली ले जा रहे दो दलालों राम प्रकाश तुरी व प्रमिला कुमारी को पुलिस ने […]

गुमला : रायडीह थाना पुलिस की सक्रियता से रूकरूम गांव के छह लड़के-लड़कियां दिल्ली में बिकने से बच गये. परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सभी बच्चों को टोरी रेलवे स्टेशन से बरामद किया. नाबालिगों को दिल्ली ले जा रहे दो दलालों राम प्रकाश तुरी व प्रमिला कुमारी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

दोनों से पूछताछ की जा रही है. दलालों से मुक्त कराये गये नाबालिगों को पुलिस ने चाइल्ड वेलफेयर कमेटी को सौंप दिया, जहां से सभी बच्चों को परिजनों को सौंप दिया गया.

जानकारी के अनुसार, रूकरूम गांव की असरिता केरकेट्टा, सरस्वती कुमारी, रिंकू तुरी, पिंटू तुरी, अनिल केरकेट्टा व इंद्रनाथ तुरी को घुमाने के बहाने रविवार को रामप्रकाश व प्रमिला दिल्ली ले जा रहे थे.

सरस्वती को घर में न देख उसके पिता सहावीर ओड़ को शक हुआ. पता चला कि सरस्वती को उसकी सहेली लालमाटी ले गयी है, जहां से दिल्ली ले जाने की योजना है. उसने तुरंत इसकी सूचना रायडीह थाना प्रभारी राजीव रंजन को दी. तुरंत पुलिस टीम का गठन किया गया. थानेदार राजीव व जेएसइ रासबिहारी लाल पुलिस बल के साथ टोरी स्टेशन पहुंचे और वहां से सभी नाबालिगों को मुक्त कराया. बुधवार को सभी बच्चों को गुमला लाया गया.

कोट

सूचना मिलते ही पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की. सभी बच्चों को बरामद कर गुमला लाया गया. दो दलालों को गिरफ्तार किया गया है.

रासबिहारी लाल, जेएसआइ, रायडीह

बंगरू गांव से 52 नाबालिगों के पलायन के बाद प्रशासन हरकत में आया है. लेकिन अभी भी कई ऐसे पंचायत हैं, जहां से दर्जनों लड़के-लड़कियों को लालच देकर बाहर ले जाया गया है. उन्हें वापस लाने की पहल हो.

शंभु सिंह, सदस्य, किशोर न्याय बोर्ड

पुलिस ने टोरी स्टेशन से सभी को मुक्त कराया, दो दलाल पकड़े गये

परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने की त्वरित कार्रवाई

रायडीह प्रखंड के रूकरूम गांव के हैं सभी बच्चे

घुमाने के बहाने दिल्ली ले जा रहे थे दलाल

ये हुए मुक्त : असरिता केरकेट्टा, सरस्वती कुमारी, रिंकू तुरी, पिंटू तुरी, अनिल केरकेट्टा व इंद्रनाथ तुरी

‘‘रायडीह पुलिस की सक्रियता से ये छह बच्चे दिल्ली में बिकने से बच गये. अगर दलाल सफल हो जाते, तो ये लोग दिल्ली में कहीं गुम हो जाते.

तागरेन पन्ना, अध्यक्ष, सीडब्ल्यूसी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें