गोबरदाहा के समीप हाइवा व स्कॉपियो की टक्कर
पुलिस ने दोनों वाहनों को जब्त कर लिया
सभी को रिम्स रेफर किया गया
रामगढ़ : एनएच-23 फोरलेन पर गोबरदरहा गांव के निकट बुधवार की सुबह गलत लेन में कुजू की ओर कोयला लेकर जा रही हाइवा (जेएच10एएल-0213) की सीधी टक्कर स्कॉर्पियो (बीआर 24पी-4711) से हो गयी. घटना सुबह साढ़े पांच बजे की बतायी गयी है. घटना में स्कॉर्पियों सवार डेहरी ऑन-सोन निवासी सोनू देवी 26 वर्ष (पति संजय कुमार) की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी.
घायलों में स्कॉर्पियों चालक, संजय कुमार, आशा देवी, ममता रानी, डॉ उषा देवी व दो बच्चे शामिल हैं. घायलों का इलाज सदर में करने के बाद रिम्स रेफर किया गया है. मृत महिला सोनू देवी का शव क्षत-विक्षत हो गया था. हाइवा चालक व खलासी घटना के बाद फरार हो गये. पुलिस ने दोनों वाहनों को जब्त कर लिया है.
रजरप्पा मंदिर में पूजा करने आ रहा था मेहता परिवार : डेहरी से व्यवसायी रामेश्वर प्रसाद मेहता का परिवार स्कॉर्पियो से रजरप्पा मंदिर पूजा करने के लिए चला था. स्कॉर्पियो के पीछे अल्टो व दो ट्रक चल रहे थे. इसी दौरान कोठार ओवरब्रिज से कोयला लेकर फोरलेन पर गलत लेन से कुजू की ओर जा रही हाइवा से सीधी टक्कर हो गयी. टक्कर में स्कॉर्पियो व हाइवा क्षतिग्रस्त हो गये. घायलों को सदर अस्पताल भेजा गया.
रो-रो कर बुरा हाल हो रहा था परिजनों का : रजरप्पा मंदिर पूजा करने आ रहे लोगों की खुशी उस समय मातम में बदल गयी, जब बुधवार की सुबह स्कॉर्पियो की टक्कर हाइवा से हो गयी. घटना में महिला की मौत व घायल लोगों की हालत को देख कर परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया. परिजनों को दो नये ट्रक का रजरप्पा में पूजा कराना था.