रांची: भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह जल्द ही झारखंड दौरे पर आयेंगे. राष्ट्रीय अध्यक्ष चार राज्य महाराष्ट्र, हरियाणा, जम्मू-कश्मीर और झारखंड में दौरे पर निकलेंगे. प्रदेश के नेताओं से कार्यक्रम तय करने को कहा है.
मिली जानकारी के अनुसार, पार्टी एक बड़ी रैली के साथ विधानसभा चुनावी आगाज करेगी. राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद श्री शाह औपचारिक तौर पर पहली बार प्रदेश भाजपा के नेताओं के साथ बैठे थे. भाजपा केंद्रीय नेतृत्व ने इन सभी राज्यों के प्रदेश के नेताओं को दिल्ली बुलाया था. राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री शाह ने पार्टी नेताओं से झारखंड के राजनीतिक हालात और चुनावी तैयारी का फीड बैक लिया. पार्टी नेताओं से संगठन द्वारा चलाये जा रहे कार्यक्रम पर रिपोर्ट मांगी. राष्ट्रीय अध्यक्ष ने जानना चाहा कि लोकसभा चुनाव में किन-किन क्षेत्रों में पार्टी ने लीड किया. वैसे विधानसभा जहां पार्टी लोकसभा में पिछड़ गयी, उसके लिए रणनीति बनाने को कहा है.
राष्ट्रीय अध्यक्ष से मिलने पहुंचे नेताओं में प्रदेश अध्यक्ष रवींद्र राय, विधायक दल के नेता अजरुन मुंडा, संगठन महामंत्री राजेंद्र प्रसाद सिंह, महामंत्री सुनील सिंह और बालमुकुंद सहाय मिलने पहुंचे थे. श्री शाह ने प्रदेश अध्यक्ष से राज्य में सरकार के खिलाफ चलाये जा रहे कार्यक्रम और सांगठनिक गतिविधियों पर सवाल किये. प्रदेश अध्यक्ष से भावी कार्य योजना बताने को कहा.
बैठक में थे कई केंद्रीय नेता
बैठक में केंद्रीय नेता राम माधव, संगठन महामंत्री रामलाल, राष्ट्रीय महामंत्री जेपी नड्डा और संगठन मंत्री सौदान सिंह मौजूद थे.
एक-एक विधानसभा पर चाहिए रिपोर्ट
राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने प्रदेश के नेताओं को पूरी तैयारी करने को कहा है. एक-एक विधानसभा पर पूरी रिपोर्ट तैयार करने को कहा गया है. राष्ट्रीय अध्यक्ष ने पार्टी को सभी 81 सीटों पर तैयारी करने को कहा है. प्रदेश के नेताओं से कहा है कि किस विधानसभा में पार्टी की क्या स्थिति है. पिछले विधानसभा चुनाव में पार्टी कहां पिछड़ गयी थी, इस पर पूरी तैयारी करने को कहा है. उन्होंने कहा कि अगली बैठक में पूरी तैयारी और तथ्यों के साथ नेता पहुंचे.