– 23 पारा शिक्षक बरखास्त होंगे, बीइइओ को नोटिस
– 1604 स्कूलों का हुआ था औचक निरीक्षणत्न जांच रिपोर्ट मिलने के बाद डीसी की कार्रवाई
हजारीबाग : निरीक्षण में दोषी पाये गये जिले के आठ सरकारी शिक्षकों को निलंबित कर दिया गया है. 23 पारा शिक्षकों को बरखास्त करने की कार्रवाई शुरू की गयी. विष्णुगढ़ के बीइइओ से स्पष्टीकरण पूछा गया है. संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर निलंबित होंगे. डीसी सुनील कुमार ने जांच रिपोर्ट मिलने के बाद यह कार्रवाई की है.
पिछले दिनों जिलों के 1604 स्कूलों का औचक निरीक्षण किया गया था. डीएसइ शिवेंदु कुमार ने मंगलवार को डीसी को जांच रिपोर्ट सौंपी. जिन स्कूलों में अनियमितता पायी गयी थी, इस पर भी स्पष्टीकरण पूछा गया है. निलंबित होनेवाले आठ सरकारी शिक्षकों पर आरोप है कि जांच के दिन विद्यालय बंद था. खुद भी अनुपस्थित थे.
विष्णुगढ़ प्रखंड में सबसे अधिक गड़बड़ी मिली थी : औचक निरीक्षण में सबसे ज्यादा विष्णुगढ़ प्रखंड से शिक्षक अनुपस्थित पाये गये थे. इसके लिए विष्णुगढ़ बीइइओ से स्पष्टीकरण पूछा गया है. कहा गया है कि क्यों न आपके निलंबन के लिए सरकार को पत्र लिखा जाये.
निलंबित शिक्षक
लालधारी दास सहायक शिक्षक उत्क्रमित मध्य विद्यालय घाघरा दारू, काली महतो सहायक शिक्षक प्राथमिक विद्यालय बुकना विष्णुगढ़, प्रमोद कुमार सहायक शिक्षक प्राथमिक विद्यालय रमुआ विष्णुगढ़, कल्याणी पांडेय सहायक शिक्षक उत्क्रमित मध्य विद्यालय नवादा विष्णुगढ़, महावीर रजक सहायक शिक्षक प्राथमिक विद्यालय अरजरी विष्णुगढ़, हेमलाल पारसी सहायक शिक्षक उत्क्रमित मध्य विद्यालय छुतहरी कटिया बरकट्ठा, राजीव कुमार सहायक शिक्षक मध्य विद्यालय उरेद बड़कागांव, विनोद कुमार साव सहायक शिक्षक मध्य विद्यालय बादम बड़कागांव.