21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिमडेगा के भूमि संरक्षण पदाधिकारी 50 हजार रुपये रिश्वत लेते रांची में गिरफ्तार

रांची : भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने सिमडेगा जिला के भूमि संरक्षण पदाधिकारी नरेश कुमार चौधरी को शुक्रवार की शाम 50 हजार रुपये लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है. गिरफ्तारी डोरंडा थाना क्षेत्र के युवराज होटल के समीप से हुई. रंगेहाथ पकड़े जाने के डर से उन्होंने रिश्वत के रुपये कार में […]

रांची : भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने सिमडेगा जिला के भूमि संरक्षण पदाधिकारी नरेश कुमार चौधरी को शुक्रवार की शाम 50 हजार रुपये लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है. गिरफ्तारी डोरंडा थाना क्षेत्र के युवराज होटल के समीप से हुई. रंगेहाथ पकड़े जाने के डर से उन्होंने रिश्वत के रुपये कार में रख लिये थे. जांच के दौरान उनकी कार से रिश्वत के रुपये बरामद कर लिये गये. साथ ही जांच के लिए उनकी कार भी जब्त कर ली गयी.

पकड़े जाने के दौरान उन्होंने खुद को बचाने का प्रयास भी किया और हल्ला करने लगे. इस कारण वहां लोगों की भीड़ जुट गयी. इसके बाद एसीबी की टीम वहां से आरोपी को लेकर निकल गयी. जानकारी के अनुसार सिमडेगा के ठेठईटांगर निवासी बिनजोन लकड़ा ने एसीबी में मामले को लेकर लिखित शिकायत की थी.
उन्होंने बताया था कि उन्हें तालाब जीर्णोद्धार का काम मिला है, जिसकी प्राक्कलित राशि कुल 16,61,000 रुपये थी. कार्य समाप्ति के बाद उन्हें रुपये का भुगतान भी हो चुका था. इसके बाद नरेश कुमार चौधरी द्वारा उनसे 50 हजार रुपये की मांग जा रही थी. यह कहते हुए कि अगर 50 हजार रुपये नहीं दोगे, तो आगे कोई काम नहीं दिया जायेगा.
जब मामले की जांच एसीबी के अधिकारियों ने की, तब रिश्वत मांगने का आरोप सही पाया गया. इसके बाद एसीबी के डीजी नीरज कुमार सिन्हा के निर्देश पर छापेमारी के लिए टीम का गठन किया गया. लेकिन नरेश कुमार चौधरी, बिनजोन लकड़ा से सिमडेगा में रिश्वत के रुपये लेने के बजाय रांची में रुपये लेना चाहता था. इसलिए उसने रिश्वत के रुपये के साथ बिनजोन को सिमडेगा से युवराज होटल के समीप बुलाया और और खुद कार से रुपये लेने सिमडेगा से वहां पहुंचे थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें