22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

साहेबगंज का अपराधी पुलिस हिरासत से भागा

रांची : साहेबगंज का कुख्यात अपराधी कृष्णा मंडल साहेबगंज पुलिस की हिरासत से लालपुर चौक के समीप स्थित एक लॉज से भाग निकला. मामले में उसके खिलाफ पुलिस हिरासत से भागने के आरोप में लालपुर थाना में केस दर्ज किया गया है. कृष्णा मंडल की तलाश में लालपुर और साहेबगंज पुलिस जानकारी एकत्र कर रही […]

रांची : साहेबगंज का कुख्यात अपराधी कृष्णा मंडल साहेबगंज पुलिस की हिरासत से लालपुर चौक के समीप स्थित एक लॉज से भाग निकला. मामले में उसके खिलाफ पुलिस हिरासत से भागने के आरोप में लालपुर थाना में केस दर्ज किया गया है. कृष्णा मंडल की तलाश में लालपुर और साहेबगंज पुलिस जानकारी एकत्र कर रही है. जानकारी के अनुसार कृष्णा मंडल हत्या, लूट और छिनतई सहित कई केस का आरोपी है. वह साहेबगंज जेल में था.

लेकिन बीमार होने की शिकायत पर कुछ दिन पूर्व उसे साहेबगंज पुलिस जेल से लेकर रांची पहुंची थी. कृष्णा मंडल का इलाज पुलिस सुरक्षा में रिम्स में होना था. उसके साथ दो सिपाही भी थे. लेकिन दोनों किसी कारणवश कृष्णा मंडल को रिम्स में इलाज के लिए भर्ती करवा नहीं पाये. इसके बाद दोनों कृष्णा मंडल को साथ लेकर 26 मई को लालपुर चौक के समीप स्थित एक लॉज पहुंचे. वहां दोनों सिपाही ने कृष्णा को रखने के लिए कमरा लिया.
दोनों सिपाही ने पुलिस को बताया कि 26 मई की शाम एक पुलिसकर्मी कृष्णा की सुरक्षा में कमरे था. जबकि दूसरा कुछ सामान लाने बाहर चला गया था. इस बीच कृष्णा की सुरक्षा में तैनात सिपाही को नींद लग गयी. इसी का फायदा उठा कर वह पुलिस हिरासत से भाग निकला.
घटना के बाद दोनों सिपाही ने तत्काल इस बात की जानकारी यहां की पुलिस को नहीं दी. सिपाहियों ने इस घटना की जानकारी 27 मई को लालपुर थाना की पुलिस को दी. इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई शुरू की. मामले में दोनों पुलिसकर्मियों की लापरवाही की बात सामने आयी है. सवाल उठ रहा है कि दोनों कृष्णा मंडल को लॉज में रखने के लिए क्यों ले गये थे.
इसके पीछे उनकी क्या मंशा थी. दोनों कृष्णा मंडल के बारे में रांची पुलिस को सूचना दे सकते थे, ताकि इलाज नहीं होने पर उसे सुरक्षित रखने का इंतजाम किया जा सके. लेकिन दोनों पुलिसकर्मियों ने ऐसा नहीं किया. जब लालपुर पुलिस ने सूचना देर से देने पर दोनों सिपाहियों से जानकारी ली, तब दोनों ने बताया कि पहले उन्होंने अपने स्तर से कृष्णा को तलाशने की कोशिश की, ताकि मामले को पता किसी को नहीं लगे.
पुलिस की लापरवाही
पुलिस ने रिम्स में इलाज कराने के बजाय रखा था लॉज में
अपराधी को लेकर आयी साहेबगंज पुलिस ने घटना के एक दिन बाद यहां की पुलिस को दी सूचना

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें