22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जदयू प्रभारी ने कार्यकारिणी में कहा, उम्मीदवारों को नहीं मिलेगी फूटी कौड़ी

रांची: आगामी विधानसभा चुनाव में जदयू के प्रत्याशियों को अपने दम पर चुनाव लड़ना होगा. पार्टी की ओर से उम्मीदवारों को फूटी कौड़ी नहीं दी जायेगी. हालांकि पार्टी के शीर्ष नेता चुनाव प्रचार में उम्मीदवारों का हौसला बढ़ायेंगे. यह बातें बिहार सरकार के मंत्री सह झारखंड प्रभारी श्रवण कुमार ने कही. श्री कुमार रविवार को […]

रांची: आगामी विधानसभा चुनाव में जदयू के प्रत्याशियों को अपने दम पर चुनाव लड़ना होगा. पार्टी की ओर से उम्मीदवारों को फूटी कौड़ी नहीं दी जायेगी. हालांकि पार्टी के शीर्ष नेता चुनाव प्रचार में उम्मीदवारों का हौसला बढ़ायेंगे. यह बातें बिहार सरकार के मंत्री सह झारखंड प्रभारी श्रवण कुमार ने कही. श्री कुमार रविवार को विधानसभा सभागार में प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक को संबोधित कर रहे थे.

उन्होंने कहा कि सांप्रदायिक ताकतों को रोकने के लिए धर्मनिरपेक्ष दलों को एकजुट करने का प्रयास किया जा रहा है. पार्टी भाजपा छोड़ कर सामान विचारधारा वाले किसी भी दल के साथ गंठबंधन कर सकती है. गंठबंधन को लेकर राष्ट्रीय स्तर पर बातचीत चल रही है. कांग्रेस, जदयू समेत कई दलों के शीर्ष नेताओं के साथ प्रारंभिक वार्ता भी हो चुकी है. गंठबंधन के बाद यह तय किया जायेगा कि पार्टी झारखंड में कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेगी. श्री कुमार ने पार्टी नेताओं से कहा कि लोकसभा चुनाव परिणाम से हताश निराश होने की जरूरत नहीं है. जनता के साथ धोखा एवं फरेब कर केंद्र में सरकार बनी है. उन्होंने केंद्र सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि रेल भाड़ा, पेट्रोल-डीजल, रसोई गैस समेत खाद्य पदार्थो के दाम बढ़ा कर केंद्र सरकार अच्छे दिन ला रही है. जनता सब कुछ समझ रही है. आगामी विधानसभा चुनाव में इसका असर भी देखने को मिलेगा.

प्रदेश अध्यक्ष जलेश्वर महतो ने कहा कि अगले दो-तीन महीनों में चुनाव होनेवाले हैं. ऐसे में कार्यकर्ता संगठन को मजबूत कर तैयारी में जुट जायें. बैठक को विधायक सुधा चौधरी, रामचंद्र केसरी, इंद्रनाथ महतो, छत्तर सिंह महतो, बैजनाथ राम गोपी, कृष्णानंद मिश्र, श्रवण कुमार, संजय सहाय, राम स्वरूप यादव, आशा शर्मा, अभिषेक चौबे, धनंजय सिन्हा, जेपी सिंह, जगजीत सिंह समेत कई नेताओं ने संबोधित किया.

25 से जिलावार सम्मेलन, सात टीम गठित
आगामी विधासभा चुनाव को लेकर पार्टी 25 जुलाई से जिलावार सम्मेलन का आयोजन करेगी. इसके बाद विधानसभावार सम्मेलन किया जायेगा. सम्मेलन में पार्टी के वरीय नेता हिस्सा लेंगे. जिलावार सम्मेलन को लेकर सात टीमों का गठन किया गया है. सभी जिलों में सम्मेलन होने के बाद रांची में अंतिम सम्मेलन किया जायेगा.
बैठक में नहीं शामिल हुए राजा पीटर
जदयू विधायक गोपाल कृष्ण पातर उर्फ राजा पीटर बैठक में शामिल नहीं हुए. इस संबंध में पूछे जाने पर झारखंड प्रभारी श्रवण कुमार ने कहा कि पार्टी सभी को साथ लेकर चलना चाहती है. श्री पीटर से इस संबंध में बातचीत की जायेगी.
प्रदेश अध्यक्ष के खिलाफ नारेबाजी
जदयू कार्यकारिणी के बाद कार्यकर्ताओं ने नास्ता के पैकेट को लेकर हंगामा किया. कई कार्यकर्ताओं को नास्ता का पैकेट नहीं मिलने पर उन्होंने प्रदेश अध्यक्ष जलेश्वर महतो के खिलाफ नारेबाजी भी की. कार्यकर्ताओं ने जलेश्वर हटाओ, जदयू बचाओ आदि नारे लगाये. जदयू नेता संजय सिन्हा ने कहा कि जो व्यक्ति कार्यकर्ताओं का ख्याल नहीं रख सकता, वह संगठन क्या चलायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें