खेत जोत रहा था, बिजली तार गिरा
रायडीह (गुमला) : रायडीह के रेंगोला मंगराटोली में 11 हजार वोल्ट का बिजली तार टूट कर गिरने से खेत जोत रहे महावीर किसान (30) की करंट लगने से मौत हो गयी. उसे बचाने आये उसकी पत्नी जानकी देवी और पुत्र सुमित किसान भी बिजली तार की चपेट में आकर बुरी तरह जख्मी हो गये. दोनों का इलाज गुमला सदर अस्पताल में चल रहा है. महावीर घर का एक मात्र कमाऊ व्यक्ति था. उसकी मौत से पूरे गांव में शोक की लहर है.
रायडीह पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया. जानकारी के अनुसार, महावीर शुक्रवार की शाम की शाम खेत की जुताई कर रहा था. तभी खेत के ऊपर से गुजर रहा 11 हजार वोल्ट का तार टूट कर गिर गया. खेत से भाग कर उसने जान बचाने की कोशिश की, पर तार की चपेट में आ गया. घटनास्थल पर ही उसने दम तोड़ दिया. खेत में महावीर को गिरा देख उसे बचाने जब उसकी पत्नी जानकी व बेटा सुमित खेत में पहुंचे, तो वे लोग भी तार की चपेट में आकर घायल हो गये. स्थानीय लोगों ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया.