21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मंत्री की एस्कॉर्ट गाड़ी ने मांडर में तीन को कुचला

रांची : मांडर थाना क्षेत्र के मालटुटी के समीप शनिवार की रात 8.30 बजे एक मंत्री की एस्कॉर्ट गाड़ी की चपेट में आने से बाइक सवार तीन लोग घायल हो गये. घायलों में मांडर थाना क्षेत्र निवासी प्रदीप उरांव, अमित उरांव, और चुगा उरांव शामिल है. स्थानीय लोगों ने तीनों को इलाज के लिए रातू […]

रांची : मांडर थाना क्षेत्र के मालटुटी के समीप शनिवार की रात 8.30 बजे एक मंत्री की एस्कॉर्ट गाड़ी की चपेट में आने से बाइक सवार तीन लोग घायल हो गये. घायलों में मांडर थाना क्षेत्र निवासी प्रदीप उरांव, अमित उरांव, और चुगा उरांव शामिल है. स्थानीय लोगों ने तीनों को इलाज के लिए रातू के एक अस्पताल में भरती कराया है, जहां उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है.

ग्रामीण एसपी एसके झा के अनुसार, एक मंत्री एस्कॉर्ट के साथ रांची से पलामू की ओर जा रहे थे. उसी दौरान बाइक सवान तीन युवक मंत्री की एस्कॉर्ट गाड़ी की चपेट में आ गये है. इससे बाइक पर सवार तीनों युवक घायल हो गये. बताया जाता है कि घटना को लेकर स्थानीय लोगों ने थोड़ी देर के लिए विरोध किया. इसके बाद पुलिस ने एक सूमो गाड़ी को जब्त किया है. हालांकि ग्रामीण एसपी का कहना है कि मंत्री कौन थे, अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है. किसी वाहन को भी जब्त किये जाने की सूचना नहीं है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें