नाबार्ड के कार्यक्रम में बोले वित्त सचिव
जिलों में ऋण वितरण की स्थिति अच्छी नहीं
रांची : वित्त सचिव एपी सिंह ने कहा कि राज्य में इतनी स्कीम सब्सिडी में चल रही है, कि लोग ऋण लेना ही नहीं चाहते हैं. सरकार दो रुपये किलो में 35 किलो अनाज देती है. पढ़ाई के लिए किताब, ड्रेस, भोजन, स्कूल फीस सब मुफ्त है. ऐसे में बैंकों से ऋण लेकर यहां के लोग मेहनत नहीं करना चाहते हैं. इस कारण राज्य के कई जिलों में ऋण वितरण की स्थिति अच्छी नहीं है.
अधिसूचित क्षेत्र में यह स्थिति और अधिक है. श्री सिंह शनिवार को नाबार्ड के स्थापना दिवस पर कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे. श्री सिंह ने कहा कि बैंकों को अपने कार्य क्षेत्र के आसपास कुछ मॉडल विकसित करना चाहिए. इससे ग्रामीण अर्थव्यवस्था को आगे बढ़ाने में मदद मिलेगी.