31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाबूलाल मरांडी आज देंगे धरना

इंटर छात्र हत्याकांड के आरोपित की नहीं हुई गिरफ्तारी देवघर : जसीडीह थाना क्षेत्र के बसतपुर गांव निवासी 17 वर्षीय इंटर की छात्र के शव बरामदगी के 144 घंटे बीत गये. अब तक जसीडीह पुलिस आरोपित को नहीं गिरफ्तार कर सकी है. इस मामले में पुलिस के वरीय अधिकारी कुछ बोलने से भी बच रहे […]

इंटर छात्र हत्याकांड के आरोपित की नहीं हुई गिरफ्तारी

देवघर : जसीडीह थाना क्षेत्र के बसतपुर गांव निवासी 17 वर्षीय इंटर की छात्र के शव बरामदगी के 144 घंटे बीत गये. अब तक जसीडीह पुलिस आरोपित को नहीं गिरफ्तार कर सकी है. इस मामले में पुलिस के वरीय अधिकारी कुछ बोलने से भी बच रहे हैं. इधर, झाविमो नेता बलबीर राय कि पुत्री की निर्मम हत्या के विरोध में पार्टी सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी चांदपुर के समीप कार्यकत्र्ताओं के साथ शनिवार सुबह धरना पर बैठेंगे. उक्त जानकारी पार्टी के जिला महासचिव दिनेश कुमार मंडल ने दी है.

बताते चलें कि रविवार को बिहार पुलिस ने जमुई जिले के लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र के सिंघिया गांव के समीप नदी से मृतका की लाश बरामद की थी. ग्रामीणों कर सूचना पर थानाध्यक्ष विवेक भारती, एसआइ मनीष कुमार ने मौके पर पहुंच कर मृतका की लाश बरामद कर सूचना वायरलेस में प्रसारित कराया था. इसी आधार पर जसीडीह इंस्पेक्टर व थाना प्रभारी परिजनों को लेकर जमुई पहुंचे थे. मृतका की पहचान कर शव परिजनों ने लाया था. मृतका का गला रेता हुआ था. मृतका के चेहरे व सिर के पिछले हिस्से में भी जख्म का निशान पाया गया था. बताया जाता है कि मृतका के पिता बलबीर राय झाविमो के देवघर प्रखंड अध्यक्ष हैं.

देवघर से हुआ था अपहरण

परिजनों के मुताबिक छात्र 28 जून को दोपहर करीब ढ़ाई बजे केमिस्ट्री की ट्यूशन पढ़ने के लिए बिलासी टाउन (शिक्षक ठाकुर जी के पास) जाने की बात कह कर घर से निकली थी. साथ में मौसेरा भाई गोलू भी गया था. रात में छात्र घर नहीं लौटी तो परिजनों ने खोजबीन शुरू की थी. घटना के दूसरे दिन 29 जून को मां विभा देवी के बयान पर पुत्री के अपहरण की प्राथमिकी जसीडीह थाना कांड संख्या 155/14 भादवि की धारा 366 ए के तहत मामला दर्ज कराया गया था. मामले में लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र के मड़ैया निवासी अमित उर्फ देवराज उर्फ गौरव सिंह को आरोपित बनाया गया था. अमित हनुमान नगर जसीडीह में रह कर पढ़ाई कर रहा था.

पिता को धमकी भी मिली थी : सूत्रों के मुताबिक अपहरण के बाद छात्र के पिता के मोबाइल पर आरोपित द्वारा धमकी भरा एसएमएस व कॉल भी किया गया था. सूत्रों पर भरोसा करें तो एसएमएस व कॉल करने वाले ने छात्र के पिता से कहा था कि थाने में अगर मामला दिया तो बेटी से हाथ धोना पड़ सकता है.

पुलिस चाहती तो बच सकती थी जान : परिजनों का कहना है कि पुलिस चाहती तो मृतका की छात्र की जान बच सकती थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें