विद्यासागर/जामताड़ा : करमाटांड थाना क्षेत्र के सकलपुर गांव में पूर्व से व्याप्त तनाव को लेकर शुक्रवार रात अचानक एक गुट ने दूसरे गुट पर दंडाधिकारी व पुलिस की मौजूदगी में गोली व बम से हमला बोल दिया. वहीं पान गुमटी सहित ग्रामीण प्रभु मंडल का एक घर फूंक दिया. घटना में सोहित मंडल को पैर में गोली भी लगी है. गोली व बम चलता देख घटनास्थल से दंडाधिकारी व पुलिस के अधिकारी, जवान अपनी जान बचा कर भाग खड़े हुए.
जानकारी के अनुसार एक-एक कर करीब 18 बम फेंके गये. सीओ लिली लकड़ा से इस संबंध में फोन कर पूछा गया तो उन्होंने कहा कि पुलिस व मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में घटना को अंजाम दिया गया. बम व गोली चली. एक को गोली लगी भी है, इलाज के लिए उसे भेजा गया है. पान गुमटी व एक ग्रामीण का घर एक गुट ने जला दिया. फायर ब्रिगेड आग बुझा रही है. तत्काल एसडीओ व बीडीओ के साथ कैंप कर रहे हैं. चार जोन में बंट कर छापेमारी जारी है. फिलहाल मामला नियंत्रण में बताया जा रहा है. इस संबंध में एसपी नागेंद्र चौधरी ने बम व गोली चलने की घटना से इनकार किया. एसपी ने कहा कि दो गुटों में रोड़ेबाजी हुई थी व पटाखा चला है. एक व्यक्ति के पैर में पत्थर से चोट भी लगा है.