31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

11,500 शिक्षकों की होगी नियुक्ति

।। सुनील कुमार झा ।। हाइस्कूलों में दूर होगी शिक्षकों की कमी शिक्षा मंत्री गीताश्री उरांव ने दी मंजूरी रांची : राज्य के कुल 1369 हाइस्कूल में 11,500 शिक्षकों की नियुक्ति होगी. 881 अपग्रेड हाइस्कूल में 9,761 शिक्षक नियुक्त होंगे. 588 राजकीयकृत उच्च विद्यालय में 1,739 शिक्षकों की नियुक्ति होगी. शिक्षा मंत्री गीताश्री उरांव ने […]

।। सुनील कुमार झा ।।

हाइस्कूलों में दूर होगी शिक्षकों की कमी

शिक्षा मंत्री गीताश्री उरांव ने दी मंजूरी

रांची : राज्य के कुल 1369 हाइस्कूल में 11,500 शिक्षकों की नियुक्ति होगी. 881 अपग्रेड हाइस्कूल में 9,761 शिक्षक नियुक्त होंगे. 588 राजकीयकृत उच्च विद्यालय में 1,739 शिक्षकों की नियुक्ति होगी. शिक्षा मंत्री गीताश्री उरांव ने इसकी मंजूरी दे दी है. विभाग की ओर से इस माह प्रक्रिया पूरी कर ली जायेगी. अगस्त में इससे संबंधित विज्ञप्ति भी जारी हो सकती है.

कर्मचारी चयन आयोग करेगा नियुक्ति : शिक्षकों की नियुक्ति कर्मचारी चयन आयोग के माध्यम से होगी. राजकीयकृत उच्च विद्यालयों में 1,739 शिक्षकों की नियुक्ति का रोस्टर क्लियर कर लिया गया है. विज्ञप्ति जारी करने के लिए कार्मिक विभाग को अधियाचना भेजने की तैयारी की जा रही है. 881 अपग्रेड हाइस्कूल में नियुक्ति के लिए रोस्टर क्लियर करने का प्रस्ताव कार्मिक को भेजने का संलेख तैयार हो गया है.

27 विषयों में होगी नियुक्ति

हिंदी, अंगरेजी, संस्कृत, उर्दू,जीव विज्ञान, भूगोल, अर्थशास्त्र, इतिहास, नागरिक शास्त्र, फारसी, अरबी, संताली, उड़िया, मुंडारी, हो, उरांव, खड़िया, खोरठा,नागपुरी, कुरमाली, पंचपरगनिया, बांग्ला, गृह विज्ञान, वाणिज्य व संगीत. एक विद्यालय में भाषा शिक्षक के अधिकतम चार, विज्ञान के दो और मानविकी में तीन शिक्षक की नियुक्ति होगी.

हाइस्कूलों में 15 हजार पद रिक्त

राज्य के सभी कोटि के उच्च विद्यालयों में करीब 15 हजार शिक्षकों के पद रिक्त हैं. राज्य में कुल चार कोटि के सरकारी उच्च विद्यालय हैं. इनमें से मात्र राजकीयकृत उच्च विद्यालय में एक बार 1600 शिक्षकों की नियुक्ति हुई है. इनमें से भी 400 शिक्षक बाद में प्लस टू उवि में नियुक्ति परीक्षा में सफल हो गये थे.

शिक्षा विभाग अब हाइस्कूलों में नियुक्ति प्रक्रिया शुरू करने जा रहा है. माध्यमिक शिक्षा निदेशालय स्तर से प्रस्ताव तैयार किया गया है. प्रस्ताव को मैंने स्वीकृति दे दी है. शेष औपचारिकताएं जल्द पूरी करने को कहा गया है.

गीताश्री उरांव, शिक्षा मंत्री

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें