महादेव टंगरा का विवाद कायम, पुलिस फोर्स तैनात
रांची/रातू : रातू थाना क्षेत्र के महादेव टंगरा में शुक्रवार को भी चहारदीवारी निर्माण को लेकर दोनों पक्षों में विवाद जारी रहा. इधर, पाली गांव में भी शुक्रवार को सुबह कब्रिस्तान को घेराबंदी को लेकर विवाद शुरू हो गया. सुबह में एक पक्ष के लोग दूसरे पक्ष पर यह आरोप लगाते हुए सड़क पर उतर आये कि पाली गांव स्थित कब्रिस्तान की घेराबंदी को टेढ़ा कर दिया गया है.
इसी बात को लेकर एक पक्ष के लोग हंगामा करने लगे. हंगामे की सूचना मिलते ही पुलिस वहां पहुंची और हस्तक्षेप कर मामले को शांत कराया. रातू थानेदार गिरीश अंबष्ठ ने बताया कि वहां सिर्फ अफवाह की वजह से तनाव की स्थिति उत्पन्न हुई. घटना के बाद पाली में भी पुलिस फोर्स की तैनाती कर दी गयी है. फिलहाल स्थिति पुलिस के नियंत्रण में है. वहीं शुक्रवार को ग्रामीण एसपी एसके झा पुलिस बल के साथ महादेव टंगरा पहुंचे. उन्होंने दोनों पक्षों के बीच समझौता कराने का प्रयास किया.
रातू थानेदार के अनुसार दोनों पक्ष के लोग पहले समझौता करने पर सहमत हुए, लेकिन बाद में उन्होंने एक साथ बैठ कर समझौता करने से इनकार कर दिया. पुलिस दोनों पक्षों में समझौता कराने का प्रयास कर रही है. घटनास्थल और उसके आसपास के क्षेत्रों में धारा 144 लागू होने की वजह से पुलिस किसी को आसपास भी फटकने नहीं दे रही है. वहीं विवाद के बाद आसपास के क्षेत्र में माहौल अशांत हो गया है.