गोला : गोला थाना क्षेत्र के सेरेंगातू गांव में पिता – पुत्र के बीच मारपीट हुई. इसके बाद पुत्र की मौत हो गयी. बताया जाता है कि छह मई को किसी बात को लेकर जय राम प्रजापति आैर उनके पुत्र भरत प्रजापति के बीच मारपीट हुई. इस घटना में भरत प्रजापति गंभीर रूप से घायल हो गया. उसका प्राथमिक इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, गोला में करने के बाद रांची रेफर कर दिया गया.
यहां इलाज के दौरान भरत प्रजापति की मौत हो गयी. ग्रामीणों ने बताया कि भरत प्रजापति की पुत्री की तबीयत खराब हो गयी थी. उसे डॉक्टर से दिखाने के बाद वह अपनी पत्नी व पुत्री को अपने ससुराल कुसूमडीह गांव छोड़ आये. इसके बाद भरत घर चले गये. इस बीच, मां के साथ पत्नी व पुत्री को ससुराल में छोड़ने की बात को लेकर बहस हुई. फिर मामला बढ़ गया और पिता के साथ मारपीट होने लगी. इस दौरान पिता जयराम प्रजापति बचने के लिए बेटा भरत को धक्का दे दिया.
इस दौरान वह एक पत्थर पर गिर गया. इससे उसके सिर में गंभीर चोट आयी. उसे तुरंत इलाज के बाद रिम्स रेफर कर दिया गया. यहां देर शाम उसकी माैत हो गयी. पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को शव सौंप दिया गया. भरत अपने पिता का इकलौता पुत्र था. घटना की सूचना मृतक के ससुर प्रभाष प्रजापति ने थाना में दी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.