बोकारो : चीरा चास के प्राप्ति इस्टेट, बी ब्लॉक निवासी महिला शिल्पी सोनी ने शनिवार को स्थानीय महिला थाना में प्रताड़ना का मामला दर्ज कराया है. मामले में रांची के थाना सुखदेव नगर, रोड संख्या-02, कैलाश नगर निवासी पति सुदर्शन सोनी, भैसुर अरविंद सोनी, भैसुर का बेटा प्रिंस, प्रशांत, बड़ी ननद व देवरानी को अभियुक्त बनाया गया है.
शिल्पी के अनुसार, उसका विवाह वर्ष 2002 में हुआ था. विवाह के कुछ दिनों बाद ही ससुराल पक्ष के सदस्य पैसों की मांग कर प्रताड़ित करने लगे. कई बार मामला थाना पहुंचा फिर सुलहनामा भी हुआ. ससुराल पक्ष के सदस्यों ने मारपीट व प्रताड़ित कर घर से निकाल दिया. फिलहाल शिल्पी अपने मायका में रह रही है. यहां भी पति आकर प्रताड़ित करता है.