जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट
गिद्दी(हजारीबाग) : जमीन विवाद को लेकर बड़काचुंबा गांव में गुरुवार सुबह दो पक्षों के बीच लाठी-डंडे से मारपीट हुई. इसमें दोनों पक्षों से एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गये हैं. घायलों में अधिकांश महिलाएं हैं.
बिलवा देवी व सुनीता देवी को सिर में गंभीर चोट लगी है. घायलों का इलाज गिद्दी अस्पताल में चल रहा है. एक पक्ष की चार महिलाओं ने दूसरे पक्ष के लोगों पर बंधक बनाने, छिनतई व र्दुव्यवहार करने का आरोप लगाया है. इस संबंध में किशोर प्रजापति तथा लक्ष्मण कुमार महतो ने गिद्दी थाने में अलग-अलग लिखित शिकायत की है.
पुलिस ने छह लोगों को हिरासत में लिया है. गिद्दी पुलिस ने कहा कि दोनों पक्षों के आवेदन पर अलग-अलग मामला दर्ज किया जायेगा. गिद्दी पुलिस को दिये गये शिकायत पत्र में किशोर प्रजापति का कहना है कि सुबह में कुम्हार टोला की एक परिवार से जुड़ी कुछ महिलाएं कपड़ा व अन्य कार्य के लिए नदी गयी थी. इसी दौरान गांव के धनेरागढ़ा टोला के एक महतो परिवार से जुड़े विनोद महतो, लक्ष्मण महतो, किन्नू महतो, कामेश्वर महतो, जोधी महतो, देवकी महतो, सबल महतो, अजीत महतो आदि ने महिलाओं पर हथियार से हमला कर दिया. इसमें सुनीता देवी, कलावती देवी, तिलासो देवी आदि घायल हो गयीं. उनलोगों ने इन महिलाओं से जेवरात भी छिन लिया.