21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

युवती को ले रिश्तेदार फरार पुलिस ने किया बरामद

बेंगाबाद : रविवार को शादी की नियत से एक युवती को उसका ही रिश्तेदार ले भागा. भनक लगने पर परिजनों ने बेंगाबाद पुलिस को सूचना दी. सूचना पर पुलिस रिश्तेदार के घर छापामारी कर उक्त युवती को रविवार की देर रात को बरामद कर बेंगाबाद थाना लायी. बरामगदी की सूचना मिलने पर युवती के परिजन […]

बेंगाबाद : रविवार को शादी की नियत से एक युवती को उसका ही रिश्तेदार ले भागा. भनक लगने पर परिजनों ने बेंगाबाद पुलिस को सूचना दी. सूचना पर पुलिस रिश्तेदार के घर छापामारी कर उक्त युवती को रविवार की देर रात को बरामद कर बेंगाबाद थाना लायी. बरामगदी की सूचना मिलने पर युवती के परिजन थाना पहुंच गये हैं. मामला गोलगो पंचायत के मोहनियांपहाडी गांव का है.

छोटे भाई की बरात में आंखें हुई थी चार : बताया जाता है कि मोहनियां पहाडी गांव की युवती का प्रेम प्रसंग गांडेय थाना क्षेत्र के दासडीह चपरा गांव के एक युवक के साथ चल रहा था. दोनों ने शादी रचाने की ठान ली और परिजनों की रजामंदी के बाद 24 अप्रैल को युवक अपने परिजनों के साथ धूमधाम से बारात लेकर चपरा से मोहनियांपहाडी गांव पहुंचे और अपनी प्रेमिका के साथ शादी की. शादी समारोह के क्रम युवक का बड़ा भाई(कुंवारा) और युवती की बड़ी बहन (कुंवारी) की आंख लड़ी.
इधर, शादी समारोह के पांच दिन बाद 28 अप्रैल को युवक बाइक से अपने छोटे भाई की ससुराल मोहनियापहाड़ी पहुंचा. यहां पर युवती को भरोसे में लेकर बाइक पर बैठाकर चपरा आ गया. यहां आने के बाद युवती से शादी रचाने की बात कही. इसके बाद युवती ने अपने परिजनों को सूचना दी. सूचना मिलने पर युवती की मां बेंगाबाद थाना पहुंची और शादी की नीयत से उसकी पुत्री को भगा ले जाने की शिकायत की. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए रात के दस बजे युवक और युवती को बरामद कर थाना लाया. इधर, दोनों पक्ष से मामले को सलटाने की पहल की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें