रांची / खूंटी: पीएलएफआइ के उग्रवादियों के खिलाफ चल रहे ऑपरेशन कारो के चौथे दिन सेना के दो हेलीकॉप्टर को अभियान में शामिल किया गया. बुधवार को मुख्य सचिव सजल चक्रवर्ती और डीजीपी राजीव कुमार ने सेना के हेलीकॉप्टर (एमआइ-17) से खूंटी का एरियल सर्वे किया.
दोनों अधिकारियों के साथ रांची जोन के आइजी एमएस भाटिया, आइजी ऑपरेशन मुरारी लाल मीणा, रांची रेंज के डीआइजी प्रवीण सिंह व अन्य अधिकारी भी थे. अधिकारियों ने डोरमा, मरचा, तोकेन, रनिया, सोदे, गुदड़ी, मुरहू, खूंटी आदि इलाके का जायजा लिया. दूसरी तरफ कोबरा, सीआरपीएफ, झारखंड जगुआर और जिला पुलिस की 16 कंपनियां प्रभावित इलाके में जंगल और गांवों में जाकर पीएलएफआइ उग्रवादियों की टोह लेती रही. जानकारी के मुताबिक इस अभियान में हेलीकॉप्टर की मदद से उग्रवादियों के मूवमेंट पर नजर रखी जायेगी. हेलीकॉप्टर, जमीन से करीब 3000 फीट ऊपर रहेगा और उस पर बैठे पुलिस के अधिकारी उग्रवादियों के मूवमेंट पर नजर रखेंगे. इसकी जानकारी नीचे जंगलों व गांवों में मौजूद पुलिस के जवानों को दी जायेगी.
चार पीएलएफआइ समर्थक गिरफ्तार
खूंटी पुलिस ने अभियान के दौरान पीएलएफआइ को समर्थक करने के आरोप ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार लोगों में खूंटी थाना क्षेत्र के सोहदाग गांव निवासी मंडल पाहन, जोटेलाल मुंडा उर्फ पौलुस मुंडा और खूंटी के पांडे सिंह मुंडा और किशुन सिंह मुंडा का नाम शामिल है. गिरफ्तार पीएलएफआइ समर्थकों के पास से पुलिस ने एक देशी पिस्तौल, दो कारतूस, एक मोबाइल फोन और एक बाइक जब्त किया है. पुलिस सूत्र ने बताया कि गत आठ जुलाई की रात पुलिस ने एक विशेष अभियान चलाकर 17 लोगों को हिरासत में लिया है. सभी को रनिया थाना में रख कर पूछताछ की जा रही है.