रांची: हेमंत सरकार का एक साल 13 जुलाई को पूरा हो रहा है. सरकार के एक साल पूरा होने पर उपलब्धियां गिनायी जा रही हैं. सरकार का कहना है कि उन्हें ही उपलब्धि मानी जा रही है, जो 14 साल में पहली बार हुए हैं.
सरकार के साल पूरा होने पर यह स्लोगन दिया गया है कि 14 साल में पहली बार. इस कड़ी में सरकार ने अपनी कई ऐसी उपलब्धियां गिनायी हैं, जो 14 साल में पहली बार हुआ है.ं
सरकार ने जो उपलब्धियां गिनायीं
हुल दिवस पर 30 जून को 20728 भूमिहीनों के बीच 890.67 एकड़ सरकारी जमीन का परचा वितरित
सहकारी बैंकों में नियुक्ति के लिए 246 अभ्यर्थियों का चयन, 13 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र दिया
सरकारी प्रारंभिक विद्यालयों व इंटरमीडिएट प्रशिक्षित करीब 13000 रिक्त पदों पर नियुक्ति अंतिम चरण पर
4401 उर्दू शिक्षकों के रिक्त पद पर नियुक्ति अंतिम चरण पर
वन अधिकार के तहत कुल 48,895 के विरुद्ध 18362 पट्टा का वितरण
शहरी गरीबों को रिक्शा दिया गया
वृद्धावस्था व अन्य पेंशन की राशि में बढ़ोतरी
मदरसों को अनुदान देने के लिए नियमावली में बदलाव
झारखंड आंदोलनकारी के शहीदों के आश्रितों को नौकरी दी
ऊर्जा विभाग में नये कार्यक्रमों के तहत विद्युत व्यवस्था में सुधार
सीएम सचिवालय में जन शिकायत कोषांग की शुरुआत
ओपेन जेल सह पुनर्वास केंद्र हजारीबाग की शुरुआत
10 रुपये में गरीबों को धोती-साड़ी देने की पहल
बीपीएल परिवार को एक रुपये किग्रा की दर से नमक दिया जा रहा है
त्न रिकॉर्ड संख्या में भ्रष्ट अधिकारियों को निलंबित किया व कार्रवाई की
सभी पंचायतों को पीसीसी पथ के लिए राशि दी
पहला राज्य जहां पत्रकारों के लिए पांच लाख रुपये की बीमा योजना शुरू हुई
अनुबंध पर कार्यरत 200 चिकित्सा पदाधिकारी व 30 औषधि निरीक्षकों की नियुक्ति आदि