रांची: अमित शाह को भाजपा का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाये जाने पर झारखंड प्रदेश भाजपा के नेताओं ने हर्ष जताया है. पार्टी के वरिष्ठ नेताओं का कहना है कि पार्टी में अब नया तेवर देखने को मिलेगा. आगामी विधानसभा चुनाव से पहले बड़े बदलाव भी संभव हैं. प्रदेश भाजपा पर भी इसका असर दिखेगा.
हाशिये पर खड़े प्रदेश के नेताओं को मुख्यधारा में लाने का प्रयास किया जायेगा. लोकसभा चुनाव में श्री शाह ने उत्तर प्रदेश में जिस प्रकार की रणनीति अपनायी है. इसी प्रकार का तेवर आगामी विधानसभा चुनाव में भी देखने को मिलेगा. झारखंड में पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने को लेकर नयी रणनीति बनायी जा सकती है. राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ और पार्टी में तालमेल को लेकर बड़े फैसले लिये जा सकते हैं. श्री शाह के नये प्रदेश अध्यक्ष बनाये जाने पर मुख्यालय में कार्यकर्ताओं ने मिठाई बांटी.
श्री शाह को बधाई देने वालों में विधायक सीपी सिंह, गामा सिंह, कमाल खां, गणोश मिश्र, डॉ उमाशंकर केडिया सहित पार्टी के कई कार्यकर्ता शामिल हैं. प्रदेश के नेता रघुवर दास, दीपक प्रकाश, संजय सेठ समेत कई नेताओं ने श्री शाह से दिल्ली में मिल कर बधाई दी.
पीएम से मिले मुंडा
रांची: पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा बुधवार को नयी दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिले. श्री मुंडा ने राज्य के विकास से संबंधित मुद्दों पर बातचीत की. उन्होंने वर्षो से लंबित सिंचाई परियोजना को शुरू करने, कृषि की स्थिति सुधारने, साहेबगंज में पुल बना कर एग्रो कॉरिडोर शुरू करने, एक्सप्रेस हाइवे बनाने, ट्राइवल वेलफेयर समेत अन्य मुद्दों पर आवश्यक कदम उठाने का आग्रह किया. प्रधानमंत्री ने उचित कदम उठाने का आश्वासन दिया. श्री मोदी ने कहा कि झारखंड की समस्याएं प्राथमिक सूची में है. जल्द ही इन मुद्दों पर सुधार देखने को मिलेगा.
भाजपा नेताओं ने कहा
क्षेत्रीय पार्टियों का होगा सफाया : रवींद्र राय
प्रदेश अध्यक्ष डॉ रवींद्र राय ने कहा कि श्री शाह एक कुशल संगठनकर्ता हैं. इनके प्रयासों से पार्टी ने उत्तर प्रदेश में 77 लोकसभा सीट जीत कर केंद्र में पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने में सफलता हासिल की है. इनके कुशल नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में झारखंड में कांग्रेस सहित सभी क्षेत्रीय पार्टियों का सफाया हो जायेगा. राज्य में पूर्ण बहुमत की भाजपा की सरकार बनेगी.
पूर्ण बहुमत की सरकार बनेगी : अर्जुन मुंडा
पूर्व मुख्यमंत्री सह नेता प्रतिपक्ष अर्जुन मुंडा ने कहा कि आने वाले दिनों में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार व अमित शाह के नेतृत्व में भाजपा संगठन दोनों मिल कर भारत को विश्व का सिरमौर बनाने का संकल्प पूरा करेंगे. झारखंड में भाजपा आगामी विधानसभा में सभी विरोधियों को परास्त कर पूर्ण बहुमत की सरकार बनायेगी.
पार्टी का होगा विस्तार : रघुवर
पूर्व उप मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि श्री शाह एक अच्छे नेतृत्वकर्ता व संगठनकर्ता हैं. युवा वर्ग श्री शाह के नेतृत्व में संगठन को और मजबूत करने को लेकर उत्साहित है. इनके नेतृत्व में संगठन और पार्टी का विस्तार होगा. आने वाले विधानसभा चुनाव में भाजपा की पूर्ण बहुमत की सरकार बनेगी.
दिखेगा नया तेवर, मजबूत होगी पार्टी
अमित शाह को भाजपा का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाये जाने पर पूर्व सांसद यदुनाथ पांडेय, पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष दीपक प्रकाश, नमो मंत्र के संयोजक संजय सेठ, पूर्व सांसद यदुनाथ पांडेय, प्रदेश मंत्री प्रदीप वर्मा, रांची जिला ग्रामीण अध्यक्ष जैलेंद्र कुमार, प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य शशि भूषण भगत ने हर्ष जताया है. इन्होंने कहा कि श्री शाह के अध्यक्ष बनने से पार्टी मजबूत होगी. झारखंड में आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा की पूर्ण बहुमत की सरकार बनेगी.