सरायकेला/खरसावां : कुचाई थाना के तोरंबा गांव में एक किशोरी से चार लड़कों द्वारा गैंगरेप किये जाने का मामला प्रकाश में आया है. रेप करने वाले दो आरोपी नाबालिग हैं. पुलिस ने सभी को गिरफ्तार कर लिया है. विगत दो जुलाई को तोरंबा गांव में रात्रि करीब आठ बजे गांव के ही दो युवक व दो नाबालिग किशोरी को उठा कर जंगल की ओर ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया.
इस घटना की जानकारी किसी को न देने की धमकी देते हुए पीड़िता को वहीं छोड़ कर फरार हो गये. किशोरी किसी तरह अपने घर पहुंची और इसकी जानकारी अपने मां को दिया. इस पर गांव में पंचायती हुई. पीड़िता ने कुचाई थाना पहुंच कर घटना की जानकारी दिया. पुलिस ने जोटे मुंडा, लखन मुंडा सहित अन्य दो नाबालिग लड़कों को गिरफ्तार कर लिया है.
पकड़े गये आरोपियों ने पुलिस के समक्ष अपना अपराध कबूल कर लिया है. पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों में दो को सरायकेला जेल भेज दिया जबकि दो नाबालिग किशोर को रिमांड होम भेज दिया. एसपी मदन मोहन लाल ने इस बारे में पत्रकारों को जानकारी दी.