21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जुबिली फ्लैट के नाले में बहा बच्‍चा

जमशेदपुर : जुबिली पार्क के पास स्थित जुबिली फ्लैट के नाले में बुधवार को नौ वर्षीय बच्‍चा बह गया. रेड क्रॉस सोसाइटी, जिला प्रशासन, जिला पुलिस, टाटा स्टील, जुस्को की टीम लगातार बच्चे को खोजने में लगी हुई है. देर रात तक बच्चे को नहीं ढूंढा नहीं जा सका था. अब गुरुवार की सुबह फिर […]

जमशेदपुर : जुबिली पार्क के पास स्थित जुबिली फ्लैट के नाले में बुधवार को नौ वर्षीय बच्‍चा बह गया. रेड क्रॉस सोसाइटी, जिला प्रशासन, जिला पुलिस, टाटा स्टील, जुस्को की टीम लगातार बच्चे को खोजने में लगी हुई है. देर रात तक बच्चे को नहीं ढूंढा नहीं जा सका था. अब गुरुवार की सुबह फिर से बच्चे को खोजने के लिए अभियान चलाया जायेगा.

बच्‍चा कान्वेंट स्कूल के सामने स्थित जुबिली ऑफिसर्स कॉलोनी संख्या 7 के आउट हाउस निवासी अशोक महानंद का 9 साल का मंझला बेटा समीर है. नाला में जाली और कवर नहीं होने के कारण हादसा हुआ. अशोक महानंद के दो बेटे और दो बेटियां हैं. नौ साल का बेटा समीर (मंझला) अपने मौसेरे भाई अभिषेक के साथ बारिश में नहाने और मस्ती करने के लिए निकला. खेलते हुए कान्वेंट स्कूल की दीवार से सटे हुए नाले की ओर चला गया. वहां से वे अपनी मौसी के घर (अभिषेक के घर) जाने लगे. चश्मदीद अभिषेक ने बताया कि वे लोग नाले के किनारे चल रहे थे. अचानक से कांवेंट स्कूल की दीवार जहां खत्म होती है और जुबिली ऑफिसर्स फ्लैट की चाहरदिवारी शुरू होती है, वहां समीर का चप्पल पैर से निकलकर नाली में चला गया. उस वक्त तेज बारिश हो रही थी. चप्पल निकालने के दौरान समीर तेज बहाव में बह गया और गहरे नाले में चला गया. जिसके बाद सिर्फ उसकी आवाज सुनायी दी. इसके बाद अभिषेक दौड़कर समीर के घर पहुंचा.

उस वक्त समीर की मां शिवानी ही घर पर थी. शिवानी ने घटना की जानकारी दी, जिसके बाद सभी लोग वहां जुट गये. रेड क्रॉस सोसाइटी, बिष्टुपुर पुलिस, जिला प्रशासन, टाटा स्टील और जुस्को के अधिकारियों का दल पहुंचा. गोताखोर को बुलाया गया, लेकिन देर रात तक उसके बारे में किसी तरह की कोई जानकारी नहीं मिल पायी.

ऑपरेशन सुबह से फिर शुरू होगा : प्रशासन-जुस्को

जिला प्रशासन और जुस्को के अधिकारियों ने कहा है कि ऑपरेशन सुबह फिर शुरू किया जायेगा. काफी देर के प्रयास के बावजूद बच्‍चा नहीं मिल पाया है. बच्‍चों की तलाश करने की कोशिश चल रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें