रांची: राज्य में विद्यार्थियों को मिलने वाली छात्रवृत्ति की राशि में इजाफा होने वाला है. सरकार छात्रवृत्ति में तीन गुना बढ़ोतरी पर विचार कर रही है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के निर्देश पर कल्याण विभाग द्वारा इससे संबंधित प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है.
13 जुलाई को हेमंत सरकार की पहली वर्षगांठ के पूर्व ही श्री सोरेन छात्रवृत्ति की राशि बढ़ाना चाहते हैं. पिछले 25 वर्षो से छात्रवृत्ति की राशि में कोई बढ़ोतरी नहीं की गयी है. मुख्यमंत्री चाहते हैं कि 10 जुलाई को होने वाली कैबिनेट की बैठक में छात्रवृत्ति की राशि में बढ़ोतरी के प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान कर दी जाये.
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 13 जुलाई को सरकार की पहली वर्षगांठ पूरी होने से पहले कई महत्वपूर्ण कार्यो को अंजाम तक पहुंचाना चाहते हैं. इसे लेकर सभी को टास्क दिये गये हैं.