रजरप्पा : रजरप्पा थाना क्षेत्र के सिकनी गांव निवासी दीपक कुमार (30 वर्ष) पर शनिवार देर शाम अज्ञात लोगों ने जानलेवा हमला किया. बताया जाता है कि दीपक अपनी मोटरसाइकिल से चितरपुर से वापस घर लौट रहा था.
इस बीच सिकनी-चितरपुर मार्ग स्थित कोची नदी के समीप दो लोगों ने हाथ देकर दीपक से लिफ्ट मांगी. इस बीच दीपक अपनी मोटरसाइकिल धीरे की. यहां एक युवक ने दीपक से कहा कि सिकनी जा रहे हो, इस पर दीपक ने हां कहा. इस बीच दूसरे युवक ने हथियार से दीपक पर हमला कर दिया. इससे उसके चेहरे पर चोट लगी है.