31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रकाश तिग्गा की पत्नी ने कहा जमीन विवाद में की गयी हत्या

रांची/पिस्कानगड़ी : नगड़ी थाना क्षेत्र के सपारोम निवासी पूर्व उप मुखिया प्रकाश तिग्गा की गुरुवार रात अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी़ प्रकाश को एक गोली सिर में और दो गोली पेट में मारी गयी थी. उसकी पत्नी मर्था तिग्गा के बयान पर नामजद प्राथमिकी दर्ज की गयी है़ क्या है मामला मर्था […]

रांची/पिस्कानगड़ी : नगड़ी थाना क्षेत्र के सपारोम निवासी पूर्व उप मुखिया प्रकाश तिग्गा की गुरुवार रात अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी़ प्रकाश को एक गोली सिर में और दो गोली पेट में मारी गयी थी. उसकी पत्नी मर्था तिग्गा के बयान पर नामजद प्राथमिकी दर्ज की गयी है़
क्या है मामला
मर्था ने पुलिस को बताया कि पारिवारिक जमीन को लेकर पड़ोसी विनय तिग्गा उसके पति को जान से मारने की धमकी देता रहता था़ गांव के ही धर्मदास तिग्गा, शिलवंती तिग्गा, विनय तिग्गा, प्रमोद तिग्गा और अनीश तिग्गा ने ही मेरे पति की हत्या की है़ पुलिस के अनुसार विनय तिग्गा पर कई अापराधिक मामला पहले से दर्ज हैं.
ये पूरा परिवार प्रकाश को धमकी देता रहता था़ ग्रामीणों के साथ घरवालों ने अपराधियों को पकड़ने के लिए पुलिस को 10 दिनों का समय दिया है़ लेकिन पुलिस ने ध्यान नहीं दिया. इधर शुक्रवार को पोस्टमार्टम के बाद जैसे ही शव सपारोम गांव पहुंचा, सभी की आंखें नम हो गई़ पूरे गांव में मातम पसरा हुआ था़
कैसे हुई घटना
गौरतलब है कि गुरुवार रात प्रकाश तिग्गा की दो अपराधियाें ने गोली मार कर हत्या कर दी थी़ पुलिस अपराधियों को पकड़ने के लिए छापामारी कर रही है़ लेकिन अपराधियों का कोई सुराग नहीं मिल पाया था. मर्था ने बताया कि गुरुवार की रात पूरा परिवार रात लगभग 9.30 बजे चर्च से वापस आ रहा था तभी किसी का फोन आया . इसके बाद प्रकाश हमलोगों को छोड़ कर स्कूटी( जेएच01सीबी –8102) से निकल गये थे.
थोड़ी ही देर बाद नगडी प्रखंड प्रमुख ललिता एक्का से सूचना मिली कि आपके पति प्रकाश को नयासराय ओवरब्रिज के पास गोली मारी गयी है़ हमलोग तुरंत निकले, लेकिन पता चला कि नगड़ी पुलिस उन्हें उठाकर रिम्स ले लगी है. हमलोग जब रिम्स पहुंचे तो पता चला कि प्रकाश की मौत हो चुकी है़
प्रकाश तिग्गा के अंतिम संस्कार में विधायक नवीन जायसवाल, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अजयनाथ शाहदेव, जिला परिषद सदस्य ऐनुल हक, झामुमो नेता कलाम आजाद, प्रमुख ललिता एक्का, कांग्रेस नेता विनय सिन्हा दीपू, आलोक दुबे तथा ललित मुंडा, राजेश ठाकुर जनप्रतिनिधि और समाजसेवी शामिल हुए़
रांची में जमीन विवाद में जा चुकी है कई लोगों की जान
रांची : जमीन विवाद के कारण रांची में दर्जनों लोगों की हत्या हो चुकी है. झारखंड बनने के बाद से राजधानी होने के कारण रांची में जमीन की डिमांड काफी बढ़ गयी. नेता, अफसर, रियल स्टेट कारोबारी के अलावा अन्य कारोबार में लगे व्यवसायियों ने बड़े पैमाने पर जमीन की खरीदारी की. रातोंरात अमीर बनने की चाहत में छुटभैये नेता, बदमाशों के अलावा और जमीन दलालों की फेहरिस्त लंबी होती चली गयी.
हाल यह हो गया कि हर गली-मुहल्ले में जमीन के दलाल हो गये. जिन जमीनों पर विवाद रहता है उस पर कब्जा करने और फिर उसे बेचने में सबसे ज्यादा खूनी विवाद सामने आये. पुलिस अफसर भी मानते हैं कि जमीन को लेकर सबसे ज्यादा हत्या रांची जिले में होती रही है. वहीं जमीन विवाद में देवघर, जमशेदपुर, धनबाद, रामगढ़ और बोकारो में भी हत्याएं की बात सामने आती रही हैं.
पुलिस अफसर भी जमीन के धंधे में रहे हैं शामिल : जमीन विवाद को लेकर हुई हत्याओं को देखते हुए पुलिस मुख्यालय के स्तर से कई बार पुलिस अफसरों खासकर थानेदारों को कहा गया कि वे इस धंधे से दूर रहें.
लेकिन तमाम निर्देशों के बाद भी जमीन में पैसे के खेल के कारण कतिपय पुलिस अफसरों का लोभ नहीं छूटा. जमीन के विवाद में लोग सबसे पहले पुलिस के पास पहुंचते हैं. इसका फायदा कई पुलिस अधिकारी उठाते हैं. पैसे लेकर मजबूत व्यक्ति के पक्ष में काम करते हैं.
जमीन विवाद को लेकर हुई हत्या
18 अप्रैल 2019 : नगड़ी थाना क्षेत्र के सपारोम में पूर्व उप मुखिया प्रकाश तिग्गा की हत्या.
03 अप्रैल 2018 : कांके थाना क्षेत्र के बुकरू चौक के पास व्यवसायी मनोज कुमार साहू उर्फ मंटू की हत्या.
15 मार्च 2018: चुटिया थाना क्षेत्र के पावर हाउस चौक निवासी रांची कॉलेज के रिटायर्ड कर्मी अरुण नाग की हत्या.
22 मार्च 2018: जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के चंदाघासी मेें जमीन कारोबारी संजय साहू की हत्या.
06 मार्च 2018: लोअर बाजार थाना क्षेत्र के गढ़ाटोली की जमीन विवाद में कुरैशी मुहल्ला निवासी सलाम खान की हत्या.
21 जनवरी 2018: नगड़ी थाना क्षेत्र के गुटुवा बस्ती में जमीन कारोबारी उमेश गंझू और शमशाद की हत्या.
22 जनवरी 2018 : रातू थाना क्षेत्र के जमीन कारोबारी सुंडील निवासी शंकर काशी की चटकपुर में गोली मार कर हत्या.
19 फरवरी 2016 : चुटिया में जमीन कारोबारी नरेश की हत्या.
12 सितंबर 2015: तुपुदाना में मनोहर और राजेंद्र राम की हत्या़
06 सितंबर 2015: सिविल कोर्ट परिसर से अपहरण कर कोतवाल बिहारी सिंह की हत्या.
24 जून 2015 : चुटिया थाना क्षेत्र में जमीन कारोबारी संजीव उर्फ बिल्लू की हत्या.
23 जून 2015 : नगड़ी थाना क्षेत्र में जमीन कारोबारी सिलवेस्टर की गोली मार कर हत्या.
18 जून 2015 : तुपुदाना में जमीन कारोबारी लाल अशोक नाथ शाहदेव की हत्या.
30 मई 2015 : तुपुदाना में जवाकिम तिडू की गोली मार कर हत्या.
10 अगस्त 2014: जगन्नाथुर में पूर्व पार्षद मांगा पाहन को गोली मारी.
अप्रैल 2014 : जगन्नाथपुर की मौसीबाड़ी के समीप राजू कच्छप की हत्या.
अप्रैल 2014 : चांदनी चौक के समीप बबलू सिंह की हत्या.
नवंबर 2013: हटिया के चांदनी चौक के समीप आदित्य साहू की हत्या.
04 जनवरी 2012: पिठोरिया में अपराधी जावेद बंबइया की हत्या.
29 फरवरी 2012 : सोनाहातू में लोबिन महतो उर्फ लोको महतो की हत्या.
11 दिसंबर 2011: चुटिया में जमीन कारोबारी पवन ठाकुर की हत्या.
19 अक्तूबर 2011: धुर्वा में जमीन कारोबारी बुधराम महली की हत्या.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें