27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हिंदपीढ़ी की मारिया को दहेज के लोभियों ने भागलपुर में मार डाला

रांची-भागलपुर : भागलपुर जिले के तातारपुर थाना क्षेत्र के सराय स्थित कुल्लो सरदार लेन में शुक्रवार की सुबह एक महिला की दहेज के लिये हत्या किये जाने का खुलासा हुआ. हालांकि गुरुवार देर शाम ही महिला की मौत हो चुकी थी़ घटना के बाद ससुराल पक्ष के लोगों ने रांची में रहनेवाले महिला के घरवालों […]

रांची-भागलपुर : भागलपुर जिले के तातारपुर थाना क्षेत्र के सराय स्थित कुल्लो सरदार लेन में शुक्रवार की सुबह एक महिला की दहेज के लिये हत्या किये जाने का खुलासा हुआ. हालांकि गुरुवार देर शाम ही महिला की मौत हो चुकी थी़

घटना के बाद ससुराल पक्ष के लोगों ने रांची में रहनेवाले महिला के घरवालों को फोन कर पहले उसके बीमार होने की बात कही, फिर कुछ देर बाद ही उसकी मौत हो जाने की खबर दी. इसके बाद मायके पक्ष के लोग भागलपुर पहुंचे.
जहां महिला के गले में फंदे का निशान और नीले पड़े शरीर को देख कर तातारपुर पुलिस को जानकारी दी. पुलिस के पहुंचते ही ससुराल पक्ष के सभी लोग भाग निकले. ससुराल पक्ष के लोग पटना स्थित गोलघर से सटे पार्क रोड के रहनेवाले बताये जा रहे हैं.
क्या है मामला
जानकारी के मुताबिक रांची के हिंदपीढ़ी निजाम नगर मोहल्ला निवासी (ई रिक्शा चालक) मेहंदी हसन की बेटी मारिया परवीन की शादी पटना स्थित पार्क रोड के रहनेवाले मो मोइन के बेटे मो इरशाद उर्फ गुड्डू से 12 दिसंबर 2012 को हुई थी. इरशाद ने पटना में ही बैंक से फाइनांस कराकर ओला कैब ली थी. जिसे वह चलाता था. बैंक के पैसे नहीं चुकाने के कारण बैंक ने गाड़ी ले ली. इसके बाद इरशाद कई लोगों से कर्ज लेकर जैसे तैसे अपने खर्च चला रहा था.
इधर मारिया भी परिवार को चलाने के लिए पटना के बोरिंग रोड स्थित एक मॉल में सेल्सगर्ल का काम करने लगी. इस बीच काफी कर्ज होने के बाद एक साल पहले इरशाद, मारिया को लेकर भागलपुर स्थित अपनी बहन के घर सराय में रहने लगा. यहां वह कचहरी चौक स्थित एक शोरूम में सेल्समैन का काम करने लगा. इसके साथ ही वह मारिया के साथ मारपीट करने लगा.
उसे मायके से कभी 50 हजार तो कभी 25 हजार रुपये लाने की मांग करने लगा. एक माह पूर्व पति और ससुराल वालों की प्रताड़ना से परेशान होकर मारिया रांची आ गयी. लेकिन कुछ दिन इरशाद ने उसे फोन कर धमकाया और 50 हजार रुपये लाने को कहा. जिसके बाद उसके पिता ने किसी तरह 25 हजार रुपये देकर उसे भेजा.
मारिया के भाई अल्ताफ हुसैन ने बताया कि गुरुवार शाम करीब 5.30 बजे बहन के ससुराल से फोन आया कि मारिया की तबीयत खराब है और जल्दी भागलपुर आ जाएं. कुछ देर बाद पुनः फोन आया कि मारिया की मौत हो गयी है. इस सूचना पर उसके पिता और भाई समेत कई परिजन शुक्रवार सुबह भागलपुर पहुंचे तो देखा कि मारिया आंगन में पड़ी हुई है.
पिता ने बताया कि उनकी बेटी की हत्या कर इरशाद उनकी चार माह की नतिनी को लेकर फरार हो गया है. जानकारी मिलते ही सिटी डीएसपी राजवंश सिंह घटनास्थल पर पहुंचे. जहां उन्होंने थानाध्यक्ष को मृतका के पिता का बयान दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम कराने का निर्देश दिया. इस मामले में मृतका के पिता के बयान पर पति समेत ससुराल वालों के खिलाफ तातारपुर थाना में केस दर्ज किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें