गुमला : आत्महत्या की नीयत से गुमला शहर के करमटोली स्थित 30 फीट ऊंची पानी टंकी पर चढ़ी एक छात्रा को युवकों व मिशन बदलाव के सदस्य ने बचा लिया. छात्रा को बड़ी मुश्किल से पानी टंकी से नीचे उतारा गया. इसके बाद गुमला पुलिस को फोन कर सौंप दिया गया. मिशन बदलाव के सदस्य प्रकाश कच्छप ने बताया कि लड़की छत्तीसगढ़ की रहने वाली है. कुछ दिनों से वह गुमला से तीन किमी दूर सारू गांव में रह रही है.
Advertisement
आत्महत्या करने पानी टंकी पर चढ़ी छात्रा, बचाया गया
गुमला : आत्महत्या की नीयत से गुमला शहर के करमटोली स्थित 30 फीट ऊंची पानी टंकी पर चढ़ी एक छात्रा को युवकों व मिशन बदलाव के सदस्य ने बचा लिया. छात्रा को बड़ी मुश्किल से पानी टंकी से नीचे उतारा गया. इसके बाद गुमला पुलिस को फोन कर सौंप दिया गया. मिशन बदलाव के सदस्य […]
वह कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय स्कूल में पढ़ती है, लेकिन सारू गांव में रिश्तेदार के यहां से उसका आना-जाना लगा हुआ था. बुधवार को वह स्कूल बैग लेकर करमटोली पहुंची. कुछ देर तक इधर-उधर घूमने के बाद वह पानी टंकी के पास पहुंच गयी. किसी को आसपास ने देख कर छात्रा पानी टंकी में चढ़ गयी. छात्रा पर कुछ युवकों की नजर पड़ गयी. युवक दौड़ते हुए टंकी के पास पहुंचे और ऊपर चढ़ गये.
बड़ी मुश्किल से छात्रा को टंकी से नीचे उतारा. छात्रा ने उन्हें बताया कि घरेलू विवाद के कारण व आत्महत्या करने की नीयत से टंगी पर चढ़ गयी थी. छात्रा की बात सुनने के बाद मुहल्ले के लोगों ने उसे खाना खाने के लिए दिया. यहां तक कि नया कपड़ा भी पहनाया, फिर पुलिस को बुला कर सौंप दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement