Advertisement
झारखंड:अगवा कर युवती से गैंग रेप
हजारीबाग/केरेडारी : केरेडारी स्थित जोको गांव के अमूल वर्मा (पिता बसंत वर्मा) और उसके बहनोई ने पड़ोसी गांव की 15 वर्षीया युवती का अगवा कर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया. पीड़िता ने आरोप लगाया है कि दोनों युवकों ने उसे नर्स की नौकरी दिलाने के नाम पर चार जुलाई को जबरन बाइक से रांची ले […]
हजारीबाग/केरेडारी : केरेडारी स्थित जोको गांव के अमूल वर्मा (पिता बसंत वर्मा) और उसके बहनोई ने पड़ोसी गांव की 15 वर्षीया युवती का अगवा कर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया. पीड़िता ने आरोप लगाया है कि दोनों युवकों ने उसे नर्स की नौकरी दिलाने के नाम पर चार जुलाई को जबरन बाइक से रांची ले गये.
वहां उसके साथ दुष्कर्म किया.
युवती के परिजन मामला दर्ज कराने केरेडारी थाना गये, तो थानेदार ने एफआइआर दर्ज करने से इनकार किया. सोमवार को पीड़िता के साथ परिजन एसपी कार्यालय पहुंचे. उन्हें आवेदन देकर न्याय दिलाने की गुहार लगायी. पीड़िता ने बताया कि घटना के संबंध में जब केरेडारी थाना पहुंची, तो थानेदार ने मामला दर्ज नहीं किया. सुलहनामा करने का दबाव बनाया. थाना प्रभारी ने दबाव दिया कि सुलह कर लो. रुपया, पैसा लेकर मामला खत्म करो. नहीं तो उल्टा दूसरे केस में फंसा देंगे. विवश होकर मुङो एसपी साहब के पास आना पड़ा. डीएसपी को लिखित आवेदन दिया गया है. दूसरी ओर, केरेडारी थाना प्रभारी अनिल कुमार सिंह ने कहा कि इस संबंध में किसी प्रकार का कोई आवेदन थाना में नहीं आया है. आवेदन आते ही कानूनी कार्रवाई की जायेगी.
आवेदन में पीड़िता का आरोप : पीड़िता ने एसपी के नाम अपने आवेदन में कहा है : चार जुलाई को हम केरेडारी चौक जा रहे थे. इसी दौरान जोको के अमूल वर्मा और उसके बहनोई मोटरसाइकिल से मेरे करीब आये. मुझे नर्स में नौकरी और अच्छी जिंदगी देने की बात कह कर मोटरसाकिल पर बैठाने लगे. मैंने इसका विरोध किया, तो मुझे जान से मारने की धमकी दी. फिर जबरन बाइक पर बैठा कर रांची के पास एक गांव में ले गये. वहां मेरे साथ दुष्कर्म के साथ मारपीट की गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement