22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शौर्य पुरस्कार के लिए हीरा का नाम

गिरिडीह : रखंड बिहार की सीमा पर बहादुरी के साथ नक्सलियों से लड़ कर शहीद हुए सीआरपीएफ के सेकेंड इन कमांडेंट हीरा कुमार झा का नाम शौर्य पुरस्कार के लिए भेजा जायेगा. इसके लिए विभागीय प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. प्राप्त जानकारी के अनुसार सीआरपीएफ ने पूरे मामले की जांच के लिए कोर्ट ऑफ […]

गिरिडीह : रखंड बिहार की सीमा पर बहादुरी के साथ नक्सलियों से लड़ कर शहीद हुए सीआरपीएफ के सेकेंड इन कमांडेंट हीरा कुमार झा का नाम शौर्य पुरस्कार के लिए भेजा जायेगा. इसके लिए विभागीय प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. प्राप्त जानकारी के अनुसार सीआरपीएफ ने पूरे मामले की जांच के लिए कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी गठित कर दी है.

यह कमेटी शीघ्र ही अपनी विस्तृत रिपोर्ट सीआरपीएफ के कमांडेंट को सौंप देगी. सीआरपीएफ के डिप्टी कमांडेंट अरुण कुमार को इस कमेटी का प्रिजाइडिंग ऑफिसर बनाया गया है. बताया जाता है कि इस कमेटी ने जांच की प्रक्रिया शुरू कर दी है. विदित हो कि चार जुलाई की प्रात: नक्सलियों की मांद में पहुंचे सीआरपीएफ के सेकेंड इन कमांडेंट हीरा कुमार झा की मुठभेड़ माओवादियों से हो गयी थी.

सीआरपीएफ की एफ कंपनी से अपने आपको घिरा पाकर नक्सलियों ने ग्रामीणों को सामने कर दिया. इसके बाद बहादुरी के साथ लड़ रहे स्व. झा की ओर नक्सलियों ने भी अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी. बताया जाता है कि स्व. झा की ओर से की जा रही फायरिंग से नक्सलियों का यह दस्ता बौखला गया था. फायरिंग में स्व झा ने भी अपने एसॉल्ट राइफल की पूरी मैगजीन नक्सलियों पर दाग दी थी. मैगजीन की गोली खत्म हो जाने के बाद वे राइफल में नयी मैगजीन लोड कर ही रहे थे.

कि नक्सलियों की ओर से एक गोली उनकी आंख के ऊपर जा लगी और जांबाज अधिकारी झा घटनास्थल पर ही शहीद हो गये. सीआरपीएफ के कमांडेंट आरके सिंह ने बताया कि जिस बहादुरी के साथ स्व. झा ने युद्ध लड़ा है, ऐसे उदाहरण गिने चुने ही दिखते हैं. उन्होंने कहा कि स्व. झा का नाम शौर्य पुरस्कार के लिए भेजने का निर्णय लिया गया है. यदि स्व. झा का नाम इस पुरस्कार के लिए चयन हो जाता है तो उम्मीद है कि 15 अगस्त के मौके पर राष्ट्रपति के द्वारा स्व. झा को यह सम्मान दिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें