पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा, खंडित जनादेश के कारण
कार्यकर्ताओं को अधिक से अधिक वकीलों को पार्टी से जोड़ने का आदेश
रांची : केंद्र में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बनी पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने में वकीलों का विशेष योगदान रहा है. राज्य के वकीलों ने भी भाजपा को मंजिल तक पहुंचाने में बड़ी भूमिका निभायी है. यह बातें पूर्व मुख्यमंत्री सह नेता प्रतिपक्ष अर्जुन मुंडा ने प्रदेश भाजपा विधि प्रकोष्ठ की कार्यसमिति की बैठक को संबोधित करते हुए कही.
उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा भी एक चुनौती है. खंडित जनादेश से राज्य का अपेक्षित विकास नहीं हो सका. अत: विधानसभा चुनाव में झारखंड में भी भाजपा की पूर्ण बहुमत की सरकार बने, इसके लिए सबको मिल जुल कर काम करने की जरूरत है. बैठक में जजों के रिक्त पदों को भरने समेत कई प्रस्ताव पारित किये गये. प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय संयोजक राघवेंद्र सिंह ने कहा कि वकीलों की भूमिका समाज में महत्वपूर्ण है. नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में चल रही केंद्र सरकार की बातों को जनता तक पहुंचाने में यह वर्ग सक्षम और सशक्त माध्यम है.
उन्होंने कार्यकर्ताओं को जिलों में प्रवास कर अधिक से अधिक वकीलों को पार्टी से जोड़ने का आग्रह किया. बैठक की अध्यक्षता प्रकोष्ठ के संयोजक अरविंद कुमार सिंह ने किया. इस अवसर पर संगठन मंत्री राजेंद्र सिंह, पूर्व महाधिवक्ता अनिल कुमार सिन्हा, राष्ट्रीय सह संयोजक राजेश सिंह, चंद्र प्रकाश, नवीन कुमार, दामोदर सिंह, विनोद सिंह, सुखदेव यादव, राहुल पांडेय समेत सभी जिलों के समायोजक और सह संयोजक उपस्थित थे.