रंका (गढ़वा) : रंका के सिहोखुर्द गांव में अपराधियों ने शनिवार की रात दुकान से अगवा कर व्यवसायी ललन साव उर्फ लाला साव (30) को गोली मार दी. गंभीर रूप से घायल व्यवसायी का रिम्स, रांची में इलाज चल रहा है. सूत्रों के मुताबिक, ललन साव का गांव में किसी के साथ झगड़ा हुआ था. संदेह है कि प्रतिशोध में इस घटना को अंजाम दिया गया है. इसके पीछे टीपीसी दस्ते का भी नाम आ रहा है. हालांकि पुलिस अब तक कुछ स्पष्ट नहीं कर पायी है.
चार लोग अगवा कर ले गये थे : घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार, व्यवसायी ललन साव शनिवार की रात करीब नौ बजे अपनी दुकान में बैठे थे. चार नकाबपोश अपराधी उनकी दुकान में पहुंचे और हथियार के बल पर उनका अपहरण कर लिया. अपराधियों ने इससे पहले उनके घर का दरबाजा बाहर से बंद कर दिया. कुछ दूर ले जाने के बाद अपराधियों ने ललन साव को गोली मार दी. सूचना मिलते ही परिजन उन्हें स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गये, जहां से उन्हें रिम्स रेफर कर दिया गया.