पदमा (हजारीबाग) : पदमा में आरइओ की समेकित कार्यकारी योजना के तहत 49 लाख रुपये की लागत से बनी सड़क व पुलिया तीन माह में ही धंस गयी. श्रीनगर के दक्षिण गेट से प्रखंड मुख्यालय तक दो किमी सड़क का कालीकरण व तीन पुलियों का निर्माण प्रसाद कंस्ट्रक्शन द्वारा कराया गया था. कनीय अभियंता अशोक कुमार गुप्ता और सहायक अभियंता शहनवाज खान की देखरेख में 29 मार्च 2014 को योजना पूरी हुई थी.
काम पूरा होने के तीन माह बाद ही दो पुलिया धंस गयी. पुलिया के नीचे पाइप के ऊपर जोड़े गये पत्थर टूट कर बह गये. सड़क भी जहां-तहां उखड़ने लगी है. धंसी सड़क पर डस्ट डाल कर इसे छिपाने की कोशिश की गयी है. सड़क निर्माण में गड़बड़ी से आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क के दोनों छोर पर पत्थर लगा कर आवागमन रोक दिया है.