रांची: राज्य में शिक्षक नियुक्ति नियमावली में संशोधन किया जायेगा. शिक्षा मंत्री गीताश्री उरांव ने विभाग के प्रधान सचिव के विद्यासागर को आवश्यक कार्रवाई शुरू करने को कहा है. नियमावली में बदलाव होने के बाद शिक्षक नियुक्ति के लिए मेरिट लिस्ट के साथ वेटिंग लिस्ट भी जारी होगा.
इससे एक साथ अलग-अलग जिलों में आवेदन जमा करनेवाले अभ्यर्थी के एक से अधिक जिले के मेरिट लिस्ट में आने से सीटें रिक्त नहीं रहेंगी. रिक्त सीटों को वेटिंग लिस्ट से भरा जायेगा. शिक्षा मंत्री ने कुल रिक्त पदों के 10 फीसदी अभ्यर्थियों का वेटिंग लिस्ट बनाने का भी निर्देश दिया है. राज्य के प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षक नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू है.
‘‘वेटिंग लिस्ट नहीं बनने से नियुक्ति के बाद भी आधी से अधिक सीटें रिक्त रहने की संभावना है. सीट रिक्त नहीं रहे, इसके लिए 10} वेटिंग लिस्ट बनाने को कहा गया है. इससे अधिक लोगों को रोजगार मिलेगा. नियमावली में बदलाव की प्रक्रिया शुरू की गयी है.
गीताश्री उरांव, शिक्षा मंत्री