23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शहीद डिप्टी कमांडेंट हीरा कुमार झा को आठ वर्षीय बेटे ने दी मुखाग्नि

धनबाद : जमुई-गिरिडीह सीमा पर नक्सलियों से मुठभेड़ में शहीद हुए सीआरपीएफ के डिप्टी कमांडेंट हीरा कुमार झा का आज शनिवार अपराह्न तीन बज कर 15 मिनट पर मोहलबनी श्मशान घाट पर अंतिम संस्कार कर दिया गया. शहीद डिप्टी कमांडेंट हीरा कुमार झा का अंतिम संस्कार देखें तसवीरेंइस अवसर पर धनबाद पुलिस ने उन्हें सलामी […]

धनबाद : जमुई-गिरिडीह सीमा पर नक्सलियों से मुठभेड़ में शहीद हुए सीआरपीएफ के डिप्टी कमांडेंट हीरा कुमार झा का आज शनिवार अपराह्न तीन बज कर 15 मिनट पर मोहलबनी श्मशान घाट पर अंतिम संस्कार कर दिया गया.

शहीद डिप्टी कमांडेंट हीरा कुमार झा का अंतिम संस्कार देखें तसवीरें

इस अवसर पर धनबाद पुलिस ने उन्हें सलामी दी . सीआरपीएफ के जवानों ने शहीद के सम्मान में 45 राउंड फायरिंग की. डिप्टी कमांडेंट के बेटे ध्रुव कुमार (आठ) ने पिता को मुखाग्निदी. ध्रुव को रोते देख मौके पर मौजूद अधिकारी व परिजन भी अपने आंसू नहीं रोक पाये.

इससे पहले जब शहीद की शवयात्रा निकली, तो गांधी रोड धनसार से लेकर मोहलबनी श्मशान घाट तक शहीद हीरा झा अमर रहे, जब तक सूरज चांद रहेगा हीरा झा का नाम रहेगा नारे लग रहे थे.

शहीद के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए झारखंड सरकार के मुख्य सचिव सजल चक्रवर्ती, डीजीपी राजीव कुमार,आइजी ऑपरेशन मुरारी लाल मीणा के साथ बोकारो के आइजी लक्ष्मण प्रसाद सिंह, डीआइजी डीबी शर्मा, धनबाद एसपी हेमंत टोप्पो, गिरिडीह एसपी क्रांति कुमार, डीसी प्रशांत कुमार, सीआरपीएफ अशोक प्रसाद, बीके टोप्पो, राजेश प्रसाद, मुन्ना सिंह समेत बड़ी संख्या में पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी गांधी रोड धनसार स्थित डिप्टी कमाडेंट के आवास पहुंचे. इन्होंने पुष्प चढ़ाकर शहीद को श्रद्धांजलि दी . शहीद के अर्थी को कंधा सीएस, डीजीपी व जोनल आइजी ने दिया.

डिप्टी कमांडेंट की पत्नी वीणु झा, बेटी कृति (11) व बेटा ध्रुव (8) कल शाम नयी दिल्ली से रांची पहुंचे. रात 12 बजे शव घर पहुंचा तो पत्नी व बच्चे लिपट कर रोने लगे.

नक्सलियों से आर-पार की लड़ाई: सजल

मुख्य सचिव सजल चक्रवर्ती ने कहा है कि नक्सलियों से आर-पार की लड़ाई होगी. नक्सलियों के सफाये के लिए अभियान में कोई राजनीतिक अड़चन आयी, तो मुख्यमंत्री से बातचीत की जायेगी. हीरा झा के परिजनों से उनका अब खून का रिश्ता हो गया है.

नक्सलियों के खिलाफ अभियान जारी रहेगा : डीजीपी

डीजीपी राजीव कुमार ने कहा कि नक्सलियों के खिलाफ अभियान जारी रहेगा. हीरा झा की शहादत प्रेरणा स्रोत बनेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें