31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिनेश गोप को जिंदा या मुर्दा पकड़ने का आदेश

रांची: सरकार ने उग्रवादी संगठन पीपुल्स लिबरेशन फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएलएफआइ) के सरगना दिनेश गोप को जिंदा या मुरदा पकड़ने का फरमान जारी किया है. सरकार एक – दो दिनों में दिनेश गोप पर इनाम के रूप में बड़ी राशि की घोषणा कर सकती है. दिनेश गोप को पकड़ने या मारनेवाले पुलिसकर्मियों को आउट ऑफ […]

रांची: सरकार ने उग्रवादी संगठन पीपुल्स लिबरेशन फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएलएफआइ) के सरगना दिनेश गोप को जिंदा या मुरदा पकड़ने का फरमान जारी किया है. सरकार एक – दो दिनों में दिनेश गोप पर इनाम के रूप में बड़ी राशि की घोषणा कर सकती है.

दिनेश गोप को पकड़ने या मारनेवाले पुलिसकर्मियों को आउट ऑफ टर्म प्रमोशन दिया जायेगा. इससे संबंधित दिशा-निर्देश डीजीपी को दिया गया है. खूंटी से कानून व्यवस्था की स्थिति का जायजा लेकर लौटे राज्य के शीर्ष अधिकारियों ने गहन चिंतन के बाद इसका फैसला लिया.

हेलीकॉप्टर के इस्तेमाल की योजना हो रही तैयार: राज्य सरकार दिनेश गोप और पीएलएफआइ से जुड़े अन्य उग्रवादियों पर नजर रखने के लिए हेलीकॉप्टर के इस्तेमाल की योजना बना रही है. सरकार के पास उपलब्ध हेलीकॉप्टर में से एक खूंटी में रखा जायेगा. इसके उड़ान भरने सहित अन्य कार्यो के लिए विस्तृत योजना तैयार की जा रही है. आवश्यकता पड़ने पर हेलीकॉप्टर सशस्त्र बल व कमांडो दस्ते को निर्धारित जगहों पर भी पहुंचायेगा.

सरकार की योजना

एक हेलीकॉप्टर को खूंटी में रखा जायेगा

सशस्त्र बलों व कमांडो को जरूरत पड़ने पर हेलीकॉप्टर से पहुंचाया जायेगा

पीएलएफआइ से हमदर्दी रखनेवालों पर भी नजर

उग्रवादी संगठन की अन्य संस्थाओं की जानकारी भी जुटायी जायेगी

खूंटी में बढ़ेगी जवानों की संख्या
राज्य सरकार खूंटी और आस-पास के क्षेत्रों में बड़ी संख्या में पुलिस और अर्धसैनिक बल के जवानों की तैनाती भी करने जा रही है. इसके अलावा पीएलएफआइ से हमदर्दी रखनेवालों को चिह्न्ति करने और उनकी गतिविधियों पर नजर रखने का निर्देश भी दिया जायेगा. यह उग्रवादी संगठन अलग-अलग नामों से कई संस्थाएं चला रहा है. इन संस्थानों की जानकारी भी जुटायी जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें