28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रिम्स में शुरू होगी एयर एंबुलेंस की सेवा : मंत्री

रांची: रिम्स में हेलीपैड बनाया जायेगा, जिससे अस्पताल परिसर में ही एयर एंबुलेंस को आसानी से उतारा जा सके. एयर एंबुलेंस के माध्यम से आवश्यकता पड़ने पर मरीज को महानगर के बड़े अस्पताल में भेजा जा सकेगा. इसके अलावा अस्पताल में 10 साल से पुराने पड़े उपकरण को बदला जायेगा. इसके जगह पर नयी मशीनें […]

रांची: रिम्स में हेलीपैड बनाया जायेगा, जिससे अस्पताल परिसर में ही एयर एंबुलेंस को आसानी से उतारा जा सके. एयर एंबुलेंस के माध्यम से आवश्यकता पड़ने पर मरीज को महानगर के बड़े अस्पताल में भेजा जा सकेगा. इसके अलावा अस्पताल में 10 साल से पुराने पड़े उपकरण को बदला जायेगा.

इसके जगह पर नयी मशीनें मंगायी जायेगी. स्वास्थ्य मंत्री राजेंद्र प्रसाद सिंह ने यह बात रिम्स शासी परिषद की 37 वीं बैठक के बाद पत्रकारों से कही. उन्होंने कहा कि रिम्स परिसर में वर्ल्ड क्लास कैंटीन खुलेगी. यह वातानुकूलित होगा. नर्सिग कॉलेज के प्राचार्य एवं फैकल्टी की नयी नियुक्ति पर विचार किया जायेगा. मंत्री ने कहा कि खून की दलाली पर रोक लगी है. हम रिम्स में बेहतर चिकित्सा सेवा बहाल करने में लगे हुए हैं.

ये थे उपस्थित
बैठक में सांसद रामटहल चौधरी, वीसी एलएन भगत, डीन डॉ एसएन चौधरी, रिम्स निदेशक डॉ एसके चौधरी, रिनपास के निदेशक डॉ केके सिन्हा, जेठा नाग, स्वास्थ्य विभाग से डॉ बीके मिश्र एवं डॉ मंजू झा सहित कई लोग मौजूद थे.

मंत्री हुए नाराज
शासी परिषद की बैठक चल रही थी. उसी समय चिकित्सकों का एक प्रतिनिधिमंडल स्वास्थ्य मंत्री से मिलने पहुंच गया. चिकित्सकों ने अपनी मांगों को स्वास्थ्य मंत्री से बताया. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि मांगों पर विचार किया जा रहा है. इसी बीच एक चिकित्सक ने कहा कि दो साल से आश्वासन दिया जा रहा है. यह सुनते ही मंत्री राजेंद्र प्रसाद बिगड़ गये और कहा कि अब मेडिकल प्रोटेक्शन बिल भी लटक जायेगा. यह सुनते ही चिकित्सकों ने माफी मांगी.

..तो 130 चिकित्सक देंगे सामूहिक इस्तीफा
आरएमसीएच के समय नियुक्त करीब 130 चिकित्सक डीएसीपी नहीं देने एवं एनपीए की वापसी पर आक्रोश में हैं. चिकित्सकों ने अपनी मांगों को लेकर शासी परिषद की बैठक में शामिल होने आये स्वास्थ्य मंत्री राजेंद्र प्रसाद सिंह से मुलाकात की. आइएमए के अध्यक्ष डॉ जेके मित्र ने कहा कि अगर एक सप्ताह के अंदर कोई ठोस निर्णय नहीं आता है, तो हम सभी चिकित्सक सामूहिक रूप से इस्तीफा देंगे.

बहाल कर लेंगे नये चिकित्सक
चिकित्सकों द्वारा सामूहिक इस्तीफा देने की बात पर स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि अगर ऐसा हुआ तो सरकार नये चिकित्सकों को बहाल कर लेगी. हड़ताल करेंगे तो इससे निबटा जायेगा. हम उनके लिए प्रयास कर रहे हैं. वित्त सचिव से पूछा जायेगा कि एनपीए से संबंधित क्या मामला है. चिकित्सकों की मांगों पर विचार किया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें