22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीएलएफआइ पर बड़ी कार्रवाई करें

खूंटी में उग्रवादियों के भय से स्कूल बंद होने पर सरकार गंभीर, मुख्य सचिव ने दिया निर्देश गृह सचिव व डीजीपी के साथ खूंटी-रनिया पहुंचे सीएस रांची (खूंटी) : उग्रवादी संगठन पीपुल्स लिबरेशन फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएलएफआइ) द्वारा खूंटी के स्कूलों को आठ दिन तक बंद कराने की घटना को सरकार ने गंभीरता से लिया […]

खूंटी में उग्रवादियों के भय से स्कूल बंद होने पर सरकार गंभीर, मुख्य सचिव ने दिया निर्देश

गृह सचिव व डीजीपी के साथ खूंटी-रनिया पहुंचे सीएस

रांची (खूंटी) : उग्रवादी संगठन पीपुल्स लिबरेशन फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएलएफआइ) द्वारा खूंटी के स्कूलों को आठ दिन तक बंद कराने की घटना को सरकार ने गंभीरता से लिया है. सूचना पर गुरुवार को गृह सचिव व डीजीपी के साथ खूंटी-रनिया पहुंचे मुख्य सचिव सजल चक्रवर्ती ने पुलिस अधिकारियों को पीएलएफआइ के खिलाफ बड़ी कार्रवाई शुरू करने का निर्देश दिया है.

मुख्य सचिव ने अधिकारियों से पूछा कि पीएलएफआइ की धमकी के बाद पुलिस ने क्या-क्या किया. बैठक के बाद सभी अधिकारी रनिया पहुंचे. रनिया में मुख्य सचिव ने अधिकारियों से इलाके के नक्सली-उग्रवादी गतिविधियों की जानकारी ली.

श्री चक्रवर्ती, गृह सचिव एनएन पांडेय, डीजीपी राजीव कुमार व आइजी ऑपरेशन मुरारी लाल मीणा के साथ पहले खूंटी गये. हेलीपैड से सीधे सभी उपायुक्त कार्यालय पहुंचे. मुख्य सचिव ने यहां अधिकारियों के साथ बैठक की. खूंटी में अपराध व उग्रवाद की समस्या पर चर्चा की.

यह भी जानकारी ली कि किन-किन स्कूलों में पुलिस फोर्स है. पुलिस द्वारा उग्रवादियों के खिलाफ क्या कार्रवाई की जा रही है. बैठक में स्कूलों से पुलिस कैंप हटाने को लेकर पीएलएफआइ द्वारा आठ दिनों तक जिले भर के करीब 1000 स्कूलों को बंद कराने की घटना पर भी चर्चा की गयी.

सात दिन बाद लौटबऊ : प्रभारी मुख्य सचिव सजल चक्रवर्ती बैठक के बाद जब रनिया जाने के लिए वाहन में बैठे थे, तो पत्रकारों ने उनसे बातचीत की. बैठक के बारे में जानकारी मांगी. श्री चक्रवर्ती ने कहा : बॉस अभी कुछ नहीं, अभी जा रहिलिऊ, हम सात दिन बाद लौटबऊ. फिर बात होतऊ.

दिनेश गोप से संबंध की जांच का आदेश

रांची : मुख्य सचिव व पुलिस के अफसर तोरपा-रनिया रोड पर स्थित विद्या विहार स्कूल भी पहुंचे. सूचना थी कि इस स्कूल का संचालन दिनेश गोप करता है. मुख्य सचिव समेत अन्य अधिकारियों ने स्कूल के प्रबंधक से इस बारे में पूछताछ की. स्कूल के लोगों ने बताया कि पीएलएफआइ से स्कूल का लेना-देना नहीं है. आइजी ऑपरेशन मुरारीलाल मीणा ने बताया कि स्कूल के पीएलएफआइ या दिनेश गोप से संबंध की जांच का आदेश दिया गया है. सूत्रों के मुताबिक, खूंटी पुलिस को इस बात की जांच का आदेश भी दिया गया है कि स्कूल के दो मंजिले बिल्डिंग का निर्माण के लिए पैसे कहां से आये हैं.

पुलिस के पास जो सूचना है, उसके मुताबिक इंगलिश मीडियम के इस स्कूल में हॉस्टल भी है. रहने-खाने से लेकर पढ़ाई तक के लिए बच्चों से 700 रुपया प्रति माह लिया जाता है. पुलिस के पास यह जानकारी भी है कि दिनेश गोप खूंटी इलाके में और भी कई स्कूलों का संचालन करता है. सभी स्कूल इंगलिश मीडियम के हैं. और सभी स्कूलों का अपना हॉस्टल है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें