रांची : विधानसभा अध्यक्ष शशांक शेखर भोक्ता ने विधायकों की बैठक बुलायी है. राज्य के सभी 81 विधायकों को स्पीकर ने दो मुद्दे पर चर्चा के लिए बुलाया है. इसमें विधायकों के वेतन बढ़ोतरी और विधानसभा के नये भवन को लेकर चर्चा होगी. स्पीकर नये विधानसभा भवन के निर्माण की वस्तु-स्थिति और अपनी पीड़ा से अवगत करायेंगे.
विधानसभा भवन के निर्माण में आ रही अड़चनों की जानकारी विधायकों को देंगे. बैठक के बाबत जानकारी देते हुए स्पीकर श्री भोक्ता ने कहा कि विधायकों की ओर से लंबे समय से वेतन वृद्धि की मांग उठ रही थी. बिहार की तुलना में झारखंड के विधायकों को कम पैसे मिल रहे हैं. हम विधायकों को बुला कर इस मामले में सहमति बनाना चाहते हैं.
स्पीकर ने कहा कि वह विधायकों को यह भी बताना चाहते हैं कि अब नया विधानसभा भवन नहीं बन पायेगा. सरकार के पदाधिकारियों के उदासीन रवैये के कारण विधानसभा का नया भवन नहीं बन पा रहा है. सरकार के स्तर पर पहल नहीं हुई. स्पीकर ने कहा कि विधानसभा भवन बनाने का काम सरकार का था. हमने नैतिक दायित्व के तहत पहल की थी.