रांची: अपराधी संदीप थापा गिरोह के सदस्यों की हत्या के उद्देश्य से नयी टाटा सूमो (एंबुलेंस) में सवार होकर निकले बिटटू मिश्र गिरोह के तीन अपराधियों को पुलिस ने मंगलवार को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया. तीनों अपराधियों की गिरफ्तारी रातू रोड के रिलायंस फ्रेश के समीप से हुई है.
पकड़े गये अपराधियों में गैलेक्सिया मॉल के सामनेवाली गली में रहनेवाला प्रकाश यादव, मोरहाबादी में रहनेवाला प्रदीप सिंह व लक्ष्मी नगर में रहनेवाला विकास सिंह शामिल है. अपराधियों के पास से दो देशी पिस्तौल, सात कारतूस, दो मैगजीन व वाहन जब्त किये गये हैं.
पुलिस के अनुसार टाटा सूमो प्रदीप यादव का है. विकास और प्रकाश आपराधिक मामलों में पहले भी जेल जा चुके हैं. सिटी एसपी अनूप बिरथरे के अनुसार विशेष अभियान के तहत अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. सिटी एसपी के अनुसार जेल में बंद राजीव कुमार मिश्र उर्फ बिटटू मिश्र के कहने पर ये लोग गैंगवार की योजना बना रहे थे, लेकिन अपराधियों की योजना विफल हो गयी.
हमले में बच गया था प्रकाश यादव
सिटी एसपी ने बताया कि गत 20 फरवरी 2012 को संदीप थापा ने बिट्ट मिश्र गिरोह के एक अपराधी की हत्या कर दी थी. उस दौरान प्रकाश बच निकला था. पहले बिटटू मिश्र व संदीप थापा के बीच अच्छे संबंध थे, लेकिन जेल में 2012 में तीहरे हत्याकांड मेंबिटटूका एक साथी मारा गया था. उस हत्या में संदीप का हाथ होने की बात सामने आयी थी. उसके बादबिटटूऔर संदीप एक दूसरे का जानी दुश्मन बन गये. गत वर्ष अप्रैल को भी बिटटू मिश्र गिरोह के तीन सदस्यों को सुखदेवनगर पुलिस ने जेल भेजा था. उस दौरान भी प्रकाश और विकास का भी नाम आया था.